WWE: WWE इस समय एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) की तैयारियों में व्यस्त है, जिसके लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान भी किया जा चुका है। इनमें विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच भी शामिल है, जिसके लिए रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में 4 सुपरस्टार्स को शामिल किया गया था और मैच को पांचवीं रेसलर इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में मिली है।लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, ओस्का और निकी क्रॉस उन 4 नामों में शामिल रहीं। वहीं Smackown में इस हफ्ते 4 सुपरस्टार्स के बीच मैच लड़ा गया, जिसमें नटालिया, शेना बैज़लर, शॉट्जी और ज़ेलिना वेगा के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिली। चारों सुपरस्टार्स हार मानने को तैयार नहीं थीं, वहीं बैकस्टेज चैंबर में बंद मॉर्गन और रॉड्रिगेज़ ने इस मैच पर करीब से नज़र बनाई हुई थी।रिंग में कई खतरनाक मूव्स लगते देखे गए और कई करीबी किकआउट्स भी देखने को मिले। मैच का अंत तब हुआ जब शेना बैज़लर ने नटालिया पर किरिफुदा क्लच लगाने की कोशिश की, लेकिन पूर्व डीवाज़ चैंपियन ने बैज़लर को रिंग से बाहर धक्का देने के बाद ज़ेलिना वेगा पर शार्पशूटर लगाकर सबमिशन से जीत हासिल की और विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में प्रवेश पाया।WWE Raw में अगले हफ्ते विमेंस Elimination Chamber मैच को मिलेगी छठी सुपरस्टारलिव मॉर्गन, नटालिया, निकी क्रॉस, राकेल रॉड्रिगेज़ और ओस्का अब विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह बना चुकी हैं, मगर इस मुकाबले में शामिल होने वाली छठी सुपरस्टार के नाम पर अभी भी सवालिया निशान हैं।WWE@WWEThe returning @CarmellaWWE has a lot to say on #RAWTalk. A lot. @peacock2426365The returning @CarmellaWWE has a lot to say on #RAWTalk. A lot.▶️ @peacock https://t.co/C41QdwpicoRaw में इस हफ्ते ऐलान किया गया था कि रेड ब्रांड के अगले एपिसोड में फैटल-4-वे मैच लड़ा जाएगा, जिसमें पाइपर निवेन, कार्मेला, मिचीन और कैंडिस लेरे अपनी दावेदारी पेश करेंगी। इस मुकाबले की विजेता को विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच की छठी सुपरस्टार बनाया जाएगा।इस फैटल-4-वे मैच में शामिल सुपरस्टार्स की बात करें तो अन्य सुपरस्टार्स की तुलना में कार्मेला की जीत की संभावनाएं अधिक नज़र आ रही हैं। उन्होंने हाल ही में WWE में वापसी की है और आते ही उन्हें बड़े मैच के लिए बुक किया जाना संकेत दे रहा है कि वो जल्द ही किसी बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल हो सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।