WWE: WWE दिग्गज नटालिया (Natalya) ने हाल ही में अपने हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। बता दें, नटालिया Elimination Chamber इवेंट में विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा थीं। इस मैच के विजेता को रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के खिलाफ रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था।इस मैच में नटालिया के अलावा ओस्का, राकेल रॉड्रिगेज, कार्मेला, लिव मॉर्गन और निकी क्रॉस ने हिस्सा लिया था। यह मैच नटालिया के देश कनाडा में हुआ था। हालांकि, नटालिया होम एडवांटेज होने के बावजूद भी यह मैच जीत नहीं पाई थीं और उन्हें कार्मेला ने एलिमिनेट कर दिया था। वहीं, अंत में ओस्का ने कार्मेला को एलिमिनेट करते हुए मैच जीत लिया था। अब WrestleMania 39 के लिए ओस्का vs बियांका ब्लेयर मैच ऑफिशियल कर दिया गया है।Nattie@NatbyNatureFeeling a little beat up this week after Elimination Chamber, but I would go through a million times more to get to #Smackdown and to do what I love. #Unbreakable89575Feeling a little beat up this week after Elimination Chamber, but I would go through a million times more to get to #Smackdown and to do what I love. #Unbreakable https://t.co/li5Kgpo6JDबता दें, नटालिया ने हाल ही में अपनी Elimination Chamber के अंदर की एक तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ ही उन्होंने अपने हेल्थ पर अपडेट देते हुए ट्वीट में लिखा-"Elimination Chamber के बाद इस हफ्ते मेरी हालत थोड़ी खराब हो गई, लेकिन मैं किसी भी हाल में SmackDown का हिस्सा बनूंगी और वो करूंगी जो कि मुझे करना पसंद है।"नटालिया की WWE टीवी पर कब वापसी हुई थी?Nattie@NatbyNatureI deserve nothing but I’m willing to work for everything. What a week… #WWERaw #SmackDown #WWEChamber1711115I deserve nothing but I’m willing to work for everything. What a week… #WWERaw #SmackDown #WWEChamber https://t.co/SuOfO75IhzWWE सुपरस्टार शेना बैज़लर ने नटालिया की नाक तोड़ दी थी। इस वजह से नटालिया को ब्रेक पर जाना पड़ा था। इसके बाद नटालिया ने इस साल विमेंस Royal Rumble मैच के जरिए WWE टीवी पर चौंकाने वाली वापसी की थी जहां उनका रिंग में शेना बैज़लर के साथ ब्रॉल देखने को मिला था। वहीं, पिछले हफ्ते SmackDown में नटालिया & शॉट्ज़ी ने टैग टीम मैच में रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर का सामना किया था।इस मैच में रोंडा राउजी & शेना बैज़लर की टीम की जीत हुई थी। देखा जाए तो नटालिया WWE के टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं। यह देखना रोचक होगा कि उन्हें इस साल WrestleMania में किसी बड़े मैच में कम्पीट करने का मौका मिलता है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।