WWE को मिले नए चैंपियंस, सिर्फ 19 दिनों में फेमस स्टार्स की बादशाहत खत्म, मैच के बाद फूटा गुस्सा

Ujjaval
WWE NXT No Mercy में नए चैंपियन मिल गए (Photo: WWE.com)
WWE NXT No Mercy में नए चैंपियन मिल गए (Photo: WWE.com)

Nathan Frazer & Axiom Wins NXT Tag Team Championship: WWE NXT नो मर्सी (No Mercy 2024) की शुरुआत में काफी जबरदस्त तरीके से बवाल मचा। टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था और यहां टाइटल चेंज हो गया। नाथन फ्रेज़र (Nathan Frazer) और एक्सिऑम दोबारा चैंपियन बन गए। इसके अलावा एक दिल तोड़ देने वाला हील टर्न भी देखने को मिला और सुपरस्टार को अस्पताल में भर्ती किया गया।

Ad

NXT No Mercy की शुरुआत में चेस यू के रिज हॉलैंड और आंद्रे चेस का सामना एक्सिऑम और नाथन फ्रेज़र से टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। यह मुकाबला शुरुआत से काफी अच्छा रहा और फास्ट पेस देखने को मिला। चैलेंजर टीम एक्सिऑम और नाथन फ्रेज़र के बीच तालमेल की कमी साफ तौर पर नज़र आई। आंद्रे चेस और रिज हॉलैंड ने कुछ समय पहले ही चैंपियनशिप जीती थी

इसी वजह से उनके रिटेन रखने के चांस ज्यादा लग रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंत में रिज हॉलैंड को रिंगसाइड पर धराशाई किया गया। रिंग में एक्सिऑम ने आंद्रे चेस पर स्पेनिश फ्लाई मूव लगाया। इसके बाद नाथन ने चेस पर फीनिक्स स्प्लैश लगाया और पिन करके जीत हासिल कर ली।इसी के साथ एक्सिऑम और नाथन फ्रेज़र इतिहास रचते हुए दूसरी बार WWE NXT टैग टीम चैंपियन बन गए। उन्होंने चेस यू टीम की सिर्फ 19 दिनों की बादशाहत का अचानक अंत कर दिया। इसकी उम्मीद फैंस को बिल्कुल नहीं थी और मैच के बाद आंद्रे चेस समेत अन्य स्टार्स काफी निराश नज़र आए।

Ad

WWE NXT No Mercy 2024 में हार के बाद फूटा Ridge Holland का गुस्सा

चेस यू फैक्शन रिंग में मौजूद थे, तभी रिज हॉलैंड का हार से निराश होने पर गुस्सा फूटा। उन्होंने ड्यूक हुडसन और राइली ऑस्बोर्न पर हमला कर दिया। यह देखकर थिया हेल और आंद्रे चेस चौंक गए। इससे पहले चेस कुछ कर पाते, रिज ने उनपर भी हमला कर दिया। इस धोखे का अनुमान फैंस ने बिल्कुल नहीं लगाया था। उनका अपने साथियों पर गुस्सा फूटा और उन्होंने आंद्रे को अनाउंसर्स चेयर पर जबरदस्त मूव दे दिया। इसी के बाद स्ट्रेचर पर आंद्रे को बैकस्टेज ले जाया गया और फिर अस्पताल में भर्ती किया गया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications