New Day Becomes Champion: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) की नाईट 1 में कुछ बड़े और धमाकेदार मैच देखने को मिले। इसी बीच न्यू डे (New Day) को अपना सूखा खत्म करने का चांस मिला और वो आखिर टैग टीम चैंपियन बन गए। उन्होंने चीटिंग करके वॉर रेडर्स की बादशाहत खत्म की और चैंपियनशिप जीतकर बवाल मचाया।
वॉर रेडर्स ने अपनी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को न्यू डे के खिलाफ दांव पर लगाया। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से बढ़िया रहा। वॉर रेडर्स ने हमेशा की तरह अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। दूसरी ओर न्यू डे ने टॉप हील की तरह मैच में काफी समय दबदबा भी बनाया। वॉर रेडर्स अपना फिनिशर लगाने के करीब थे।
कोफी किंग्सटन ने इसी बीच आईवार को रोप्स से नीचे खींचा। किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स ने मिलकर उनपर अपना फिनिशर डेलाइट लगाया और पिन करके जीत हासिल कर ली। इसी के साथ ही न्यू डे ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली। ज्यादातर फैंस ने उम्मीद की थी कि वॉर रेडर्स टाइटल रिटेन रख लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। न्यू डे ने दो साल बाद आखिर WWE में कोई चैंपियनशिप जीती।
WWE WrestleMania में मिले दो और नए चैंपियन
न्यू डे के अलावा भी WWE WrestleMania 41 में दो अन्य स्टार्स ने चैंपियनशिप जीती। नाईट 1 की शुरुआत में जे उसो और गुंथर का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में जे उसो ने काफी संघर्ष किया लेकिन अंत में उनका ही पलड़ा भारी रहा। वो आखिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने में सफल हो गए। जे को जीतते हुए देखकर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।
दूसरी ओर जेकब फाटू और एलए नाइट के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह काफी शानदार रहा। नाइट ने बतौर चैंपियन प्रभावित किया और जीतने की पूरी कोशिश की। उन्होंने अपना फिनिशर BFT भी लगा दिया था लेकिन फाटू ने हार नहीं मानी। अंत में जेकब ने मेगास्टार की पसलियों को निशाना बनाया और उनपर दो मूनसॉल्ट लगाए। इसी के साथ वो पिन करके जीत गए और यूएस चैंपियन बन गए। WWE WrestleMania 41 की नाईट 1 में कुल 3 टाइटल चेंज हुए।