WWE में नए Shield ने अपने असली नाम का किया खुलासा, ग्रुप मेंबर्स के भी चेहरे आए सामने; पूरे रोस्टर को दी धमकी

WWE NXT, Shield 2.0, Dark State,
डार्कस्टेट को NXT में कौन रोक पाएगा? (Photo: WWE.com)

New Shield Revealed Real Name: WWE NXT Vengeance Day में एक फैक्शन ने द शील्ड के अंदाज में डेब्यू करते हुए जमकर तहलका मचाया था। इसके बाद से ही ग्रुप को नए शील्ड के नाम से जाना जा रहा था लेकिन अब फैक्शन के असली नाम का खुलासा हो चुका है। यही नहीं, इस ग्रुप के मेंबर्स ने चेहरा दिखाते हुए अपनी पहचान जगजाहिर कर दी है। यह फैक्शन WWE NXT में डेब्यू के बाद से ही लगातार सुपरस्टार्स पर हमला करती हुई आ रही है। यह चीज इस हफ्ते NXT में भी जारी रही।

Ad

बता दें, इस ग्रुप में कुल 4 सुपरस्टार्स मौजूद हैं और इन रेसलर्स ने इस हफ्ते NXT में बैकस्टेज अपने फैक्शन के नाम का खुलासा किया। इस फैक्शन में डियोन लेनोक्स, कटलर जेम्स, सेक्वान शुगर्स और ओसायरिस ग्रिफिन मौजूद हैं। इन सुपरस्टार्स ने इस हफ्ते WWE NXT में अपने ग्रुप का नाम 'डार्कस्टेट' बताया। डार्कस्टेट ने साफ कर दिया कि वो लोग NXT का लैंडस्केप बदलने वाले हैं और बवाल मचना जारी रहेगा। इसके साथ ही ग्रुप ने पूरे रोस्टर को धमकी देते हुए कहा कि जब डार्कस्टेट अटैक करती है तो कोई भी बच नहीं पाता है।

Ad

WWE NXT में इस हफ्ते DarkState ने किसे अपना शिकार बनाया?

WWE NXT में मौजूद दूसरे रेसलर्स के लिए अभी तक Dark State को रोकना मुश्किल रहा है। इस ग्रुप ने इस हफ्ते NXT में टॉप स्टार को अपना शिकार बनाया। बता दें, NXT में इस हफ्ते डी'एंजेलो फैमिली ने सिक्स-पर्सन टैग टीम मैच में द कलिंग का सामना किया था। टोनी डी'एंजेलो इस मुकाबले के दौरान बैकस्टेज मौजूद थे। जब मैच जारी था तो डार्कस्टेट ने उसी वक्त टोनी पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें पावरबॉम्ब दे दिया था।

यह घटना बिग स्क्रीन पर दिखाई गई और इससे डी'एंजेलो फैमिली का मैच से ध्यान भटक गया था। इसका फायदा उठाकर द कलिंग ने मैच जीत लिया था। देखा जाए तो डार्कस्टेट ने अभी तक खुद को खतरनाक फैक्शन के रूप में पेश किया है। हालांकि, उनके लिए द शील्ड जैसी सफलता हासिल करना इतना आसान नहीं होगा। अब यह देखना रोचक होगा कि इस ग्रुप का पहला मैच देखने के लिए और कितना इंतजार करना होगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications