Triple H: ट्रिपल एच (Triple H) के WWE में क्रिएटिव हेड बनने के बाद से कई स्टार्स वापस आए हैं। इसी कड़ी में अब चार बार के वर्ल्ड चैंपियन एल्बर्टो डेल रियो (Alberto Del Rio) के WWE रिटर्न को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।WWE ने एल्बर्टो डेल रियो को 2009 में साइन किया था। इस दौरान वो 5 साल तक WWE का हिस्सा रहे थे। अपने इस 5 साल के रन के दौरान उन्होंने चार बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि, WWE ने उन्हें 2014 में फायर कर दिया था। WWE से एक साल दूर रहने के बाद 2015 में उन्होंने एक बार फिर से वापसी की थी। हालांकि, उनका दूसरा रन भी कंपनी में ज्यादा देर नहीं रहा था और वो एक साल के बाद ही कंपनी से अलग हो गए थे।एल्बर्टो डेल रियो के WWE रिटर्न को लेकर बड़ा अपडेट आया सामनेट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद से ही कई स्टार्स ने वापसी की है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि एल्बर्टो डेल रियो का रिटर्न भी होगा। हालांकि, Ringside News ने इसे सिर्फ अफवाह बताया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एक सूत्र ने उनसे कहा है कि WWE में एल्बर्टो डेल रियो का रिटर्न अभी संभव नहीं है। ऐसे में साफ है कि वो WWE में वापस नहीं आने वाले हैं।꧁ . Just a Tɛmpɔrarɣ Pɛrsɔŋ. ꧂@AngelicIllusion#RicardoRodriguez introducing #AlbertoDelRio #WWERawOctober 8th 2012 twitter.com/i/web/status/1…#RicardoRodriguez introducing #AlbertoDelRio #WWERawOctober 8th 2012 twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/Vk67dEufK1बता दें कि WWE से दूर होने के बाद उनके और ट्रिपल एच के बीच काफी ज्यादा विवाद हुआ था। इस दौरान उन्होंने ट्रिपल एच पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। इसके अलावा अगर उनके WWE करियर की बात करें, तो उन्होंने अपने छोटे से रन में काफी ज्यादा नाम बनाया है। Instagram: AWrestlingHistorian@LetsGoBackToWCW10/27/2013John Cena defeated Alberto Del Rio to win back the World Heavyweight Title at #HellInACell from the American Airlines Arena in #WWEMiami, Florida#JohnCena #Cenation #HustleLoyaltyRespect #NeverGiveUp #YouCantSeeMe #AlbertoDelRio #VivaDelRio #Sisisi #WWE #WWEHistory5110/27/2013John Cena defeated Alberto Del Rio to win back the World Heavyweight Title at #HellInACell from the American Airlines Arena in #WWEMiami, Florida#JohnCena #Cenation #HustleLoyaltyRespect #NeverGiveUp #YouCantSeeMe #AlbertoDelRio #VivaDelRio #Sisisi #WWE #WWEHistory https://t.co/9B5ko3U9Jpवो कई सारी यादगार स्टोरीलाइंस का भी हिस्सा रहे हैं। वो 2011 Royal Rumble और Money in the Bank विजेता रह चुके हैं। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो WWE में वापस आते हैं या नहीं। अगर वो वापस आते हैं, तो फैंस को कई यादगार स्टोरीलाइंस फिर देखने को मिल सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।