WWE क्राउन ज्वैल (Crown Jewel) इस बार काफी तगड़ा होने वाला है। 21 अक्टूबर को सऊदी अरब में इसका आयोजन होगा। रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड में इसके लिए लगातार बिल्डअप चल रहा है। WWE ने एक और बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान इस पीपीवी के लिए कर दिया है। रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और रिडल (Riddle) अपनी रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और ओमोस (Omos) के खिलाफ डिफेंड करेंगे।WWE@WWEWho ya got at #WWECrownJewel with the #WWERaw #TagTeamTitles on the line?#RKBro or @AJStylesOrg & @TheGiantOmos?7:57 AM · Oct 5, 2021838178Who ya got at #WWECrownJewel with the #WWERaw #TagTeamTitles on the line?#RKBro or @AJStylesOrg & @TheGiantOmos? https://t.co/Buln2BOfSUWWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा मुकाबलापिछले हफ्ते रेड ब्रांड में रैंडी ऑर्टन नजर नहीं आए थे। रिपोर्ट में कहा गया था कि वो रिंग में कम्पीट करने के लिए सक्षम नहीं है। WWE ने अब उनके ऊपर भरोसा जताया है और मैच का ऐलान कर दिया है। WWE SummerSlam में एजे स्टाइल्स और ओमोस अपनी Raw टैग टीम चैंपियनशिप हार गए थे। इसके बाद अब पहली बार उन्हें टाइटल शॉट मिला है।रैंडी ऑर्टन और रिडल ने भी अभी तक ज्यादा बार ये चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की है। एजे स्टाइल्स और ओमोस इस बार बड़ी चुनौती दे सकते हैं। वैसे रैंडी ऑर्टन को लेकर अभी तक कोई भी कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है तो टाइटल में बदलाव भी हो सकता है। फैंस को जरूर इस मैच में मजा आएगा।WWE ने इस पीपीवी के लिए कुछ बड़े चैंपियनशिप मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया था। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। इस मैच पर पूरे WWE यूनिवर्स की नजरें टिकी हुई है। इसके अलावा SmackDown विमेंस टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा। बैकी लिंच अपनी चैंपियनशिप को साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार पीपीवी में मजा आएगा। गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच भी धमाकेदार मैच होने की उम्मीद है।WWE अभी और भी मैचों का ऐलान इस पीपीवी के लिए करेगा। कुछ चैंपियनशिप मैच और भी मैच कार्ड में जुड़ सकते हैं। इस पीपीवी को होने में अब ज्यादा समय भी नहीं बचा है। सऊदी अरब में जल्द ही WWE सुपरस्टार्स का जलवा देखने को मिलेगा।