जेड कार्गिल: मौजूदा WWE सुपरस्टार जेड कार्गिल (Jade Cargill) AEW विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी हील थीं। उन्होंने WWE में फास्टलेन (Fastlane 2023) के दौरान पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसमें वह बैकस्टेज नज़र आई थीं और उन्होंने ट्रिपल एच (Triple H) से बातचीत की थी। वह इसके बाद WWE के हर बड़े शो में दिखाई दी हैं लेकिन अबतक रिंग में उनकी एंट्री नहीं हुई है। जेड ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट किया, जिसकी वजह से वह फैंस के बीच सुर्खियों में हैं।जेड ने फैंस से सवाल किया कि वह रिंग में लड़ाई क्यों करें, जब उन्हें हर हफ्ते पैसे मिलते हैं। उन्होंने ऐसा बोलकर WWE पर उन्हें मैचों में बुक नहीं करने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए लिखा, "रेसलिंग क्यों करनी, जब आपका बड़ा चेक हर हफ्ते क्लियर होता है।"इसके बाद फैंस ने उन्हें जवाब दिया, जिसमें से कुछ के साथ उन्होंने बातचीत भी की। यह एक अच्छी बात है क्योंकि फैंस अपने पसंदीदा रेसलर से बात करना पसंद करते हैं और इससे दोनों को एक-दूसरे से जुड़ने का मौका मिलता है। फैंस के जवाब पर कार्गिल की राय आप नीचे पढ़ सकते हैं:"मैं खुद मनी मेकिंग बिजनेस हूं।""क्या आपने मेरी फैक्ट शीट देखी है? मुझे नहीं पता।""यही वजह है कि बुकर टी मेरे पसंदीदा हैं।"WWE दिग्गज Triple H ने Jade Cargill की रिंग में एंट्री को लेकर कही बड़ी बातFastlane 2023 के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रिपल एच से यह पूछा गया था कि जेड WWE की रिंग में कब नज़र आएंगी क्योंकि वह उसी शो में बैकस्टेज मौजूद थीं और उन्होंने (जेड कार्गिल) इससे जुड़ी एक पोस्ट भी शेयर की थी। इस बारे में ट्रिपल एच ने कहा कि जेड तब एंट्री करेंगी, जब वह पूरी तरह से तैयार होंगी। चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने कहा कि वह नहीं जानते कि कार्गिल किस ब्रांड का हिस्सा होंगी। उन्होंने बताया कि हर ब्रांड उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहता है। उन्होंने कहा, "आप किसी को ऐसी स्थिति में नहीं लाना चाहेंगे, जहां पर वह उसके लिए तैयार ना हों। वह लड़ने के लिए जब तैयार होंगी, तब ही बेहतर होगा। चाहे कुछ भी हो, वह धमाल करेंगी। ऐसे में जेड का डेब्यू कब होगा? और वह किस ब्रांड का हिस्सा होंगी?, नहीं पता। हर ब्रांड के लोग उन्हें अपने साथ चाहते हैं और वह उसके लिए काफी मेहनत कर रहे हैं, वह उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए कोशिश कर रहे हैं। इसकी वजह से काफी अच्छी प्रोग्रामिंग देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा तब होगा जब वह तैयार होंगी और तब वह काफी धमाल करेंगी।" View this post on Instagram Instagram Postजेड ने बैकी लिंच के NXT विमेंस चैंपियनशिप वाले मैच के दौरान रिंग से दूर रहकर एक्शन का आनंद उठाया था। उन्हें रेसलिंग दिग्गज ने फीमेल द रॉक भी बताया था। यह देखना होगा कि वह कब WWE रिंग में नज़र आएंगी क्योंकि उनकी रिंग में एंट्री को लेकर फैंस खासे उत्साहित हैं।