इस हफ्ते WWE NXT का एपिसोड काफी धमाकेदार हुआ। मेन इवेंट में कीथ ली और एडम कोल का मैच देखने को मिला। इस मैच में शर्त रखी गई थी कि जीतने वाले सुपरस्टार को दोनों बेल्ट से नवाजा जाएगा। अब कीथ ली ने एडम कोल को हराकर WWE NXT चैंपियनशिप के साथ साथ नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। अब कीथ ली को डबल चैंपियन के नाम से बुलाया जाएगा।It's all for the taking. #WWENXT #NXTGAB @AdamColePro @RealKeithLee pic.twitter.com/nYPEoKN9Ul— WWE (@WWE) July 9, 2020मैच की शुरुआत से दोनों का पलड़ा भारी था। कीथ ली जहां एडम कोल पर बार बार अटैक कर रहे थे जबकि कोल भी उनपर काउंटर अटैक करते रहे। एक वक्त ऐसा था कि कीथ ली के लिए लग रहा था कि वो इस मैच को गंवा देंगे। कीथ ने मुकाबले में वापसी करते हुए एडम कोल पर अपना फिनिशिंग मूव लगाया और पिन करके दोनों टाइटल को अपने नाम किया। ये पहला मौका है जब किसी WWE NXT रेसलर ने दोनों टाइटल को अपने नाम किया हो। इसी के साथ कीथ का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।WWE में कीथ ली दे चुके हैं कड़ी टक्करBASK IN HIS GLORY.@RealKeithLee is a DOUBLE CHAMPION as he pins @AdamColePro to win the #WWENXT North American and #NXTChampionship! #NXTGAB pic.twitter.com/E49LNYnrWT— WWE (@WWE) July 9, 2020कीथ ली इस जीत के बाद NXT के सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर सामने आ गए है, जबकि माना जा रहा है कि इस हार के बाद एडम कोल को शायद WWE के मेन रोस्टर में शामिल कर दिया जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता तो आने वाले दिनों में एडम कोल और कीथ ली दुश्मनी देखने को मिलेगी।ये भी पढ़ें-WWE NXT रिजल्ट्स: 145 किलो के रेसलर कीथ ली ने किया बड़ा कारनामाजानकारी के लिए बात दें कि कीथ ली वो रेसलर हैं जो रोमन रेंस को सर्वाइवर सीरीज में कड़ी दे चुके हैं और उनको पिन करते करते रह गए थे। जबकि साल 2020 की रॉयल रंंबल में ब्रॉक लैसनर और कीथ का भी सामना हुआ था। खैर, कीथ ली ने WWE NXT में अलग मुकाम हासिल कर लिया है और अब देखना होगा कि कितने दिनों तक कीथ ली डबल चैंपियन बने रहते हैं।