Brock Lesnar: WWE WrestleMania 39 का आयोजन 1 और 2 अप्रैल को होगा। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के मैच के ऊपर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। अभी के हिसाब से लग रहा है कि उनका मैच ओमोस (Omos) के साथ होगा। इस बात से कोई भी खुश नज़र नहीं आ रहा है। कई दिग्गज उनकी बुकिंग पर सवाल खड़े कर रहे हैं। खैर डेव मैल्टज़र ने अब लैसनर के मुकाबले को लेकर बड़ी बात कही है।सभी को लग रहा था कि मेनिया में लैसनर का मुकाबला गुंथर के साथ होगा। पिछले हफ्ते ओमोस ने मेनिया में मैच के लिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती दी थी। इस हफ्ते रेड ब्रांड में आकर लैसनर इसका जवाब देंगे। अगर उन्होंने हां कर दी तो फिर मैच का ऑफिशियल ऐलान हो जाएगा।डेव मैल्टज़र ने अपनी मौजूदा रिपोर्ट में कहा,विंस मैकमैहन की वापसी के बाद शायद बुकिंग डिसीजन में बदलाव हुआ है। हालांकि इस बात को मैं कंफर्म नहीं करता हूं। मैं ये नहीं कह सकता हूं कि बदलाव विंस की वजह से हुआ। लेकिन ये कह सकता हूं कि कार्ड में बदलाव हुआ है। कार्ड में मौजूद कई मैच ट्रिपल एच ने प्लान किए हैं। पिछले कुछ महीनों में मैच कार्ड में बदलाव भी किया गया। हालांकि पिछले साल अक्टूबर में ही मेनिया का मैच कार्ड तैयार कर दिया गया था। लैसनर के मैच को लेकर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। हालांकि मुझे इस बात की पूरी खबर है कि पिछले दो या तीन हफ्ते में बड़े बदलाव किए गए।Wrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaGunther names Brock Lesnar as his "end-boss". We need the match.wrestlelamia.co.uk/gunther-names-…94266Gunther names Brock Lesnar as his "end-boss". We need the match.wrestlelamia.co.uk/gunther-names-… https://t.co/CmVo0QmCL7WWE Raw में इस हफ्ते होगी Brock Lesnar की एंट्री?लैसनर के मैच का ऐलान अभी नहीं हुआ है। मैल्टज़र ने ये भी कहा था कि Raw में इस हफ्ते फैंस को सरप्राइज भी मिल सकता है। फैंस तो चाहते हैं कि ओमोस और लैसनर का मुकाबला ना हो। अगर ब्रॉक का मुकाबला गुंथर के साथ होगा तो फैंस को अच्छा लगेगा। इस हफ्ते Raw के एपिसोड में कई चीजें आगे के लिए क्लियर हो जाएंगी। सभी को रेड ब्रांड के एपिसोड को बेसब्री से इंतजार रहेगा।WWE@WWEShould @BrockLesnar accept the #WrestleMania challenge of @TheGiantOmos tomorrow night on #WWERaw?3825402Should @BrockLesnar accept the #WrestleMania challenge of @TheGiantOmos tomorrow night on #WWERaw? https://t.co/ibHt9hJ6aKWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।