Royal Rumble से एक दिन पहले WWE में मचेगा धमाल, 4 मैचों का ऐलान; Roman Reigns के भाई का भी होगा बड़ा मुकाबला

WWE SmackDown में धमाल मचना तय है (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में धमाल मचना तय है (Photo: WWE.com)

Big Matches Announced Next SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड बेहद शानदार था। इसके दौरान ना सिर्फ द मिज़ (The Miz) और डेमियन प्रीस्ट ने शो ज्वॉइन किया बल्कि कई रेसलर्स को Raw का हिस्सा बना दिया गया। इसके साथ ही शो में हुए मुकाबलों के चलते Royal Rumble से पहले SmackDown में एक्शन का तड़का लगाया गया है। अब फैंस को अगले हफ्ते धमाल देखने को मिलने वाला है।

Ad

24 जनवरी 2024 को हुए SmackDown एपिसोड में मीचीन और बी-फैब ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन के खिलाफ मैच लड़ा। इसमें मीचीन ने ग्रीन को पिन किया था। उन्होंने बाद में बैकस्टेज बताया कि वह अगले सप्ताह 31 जनवरी 2024 को होने वाले SmackDown एपिसोड में ग्रीन को उनकी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी। यही नहीं लिव मॉर्गन और नेओमी भी अगले सप्ताह सिंगल्स मैच का हिस्सा होंगी।

Ad

उन्हें यह मैच हालिया SmackDown एपिसोड में बियांका ब्लेयर को सिक्स विमेंस टैग टीम मैच में पिन करने के चलते प्राप्त हुआ है। रोमन रेंस के भाई जिमी उसो और कार्मेलो हेज का मुकाबला भी फैंस को अगले हफ्ते देखने को मिलने वाला है। वहीं WWE टैग टीम चैंपियंस DIY और प्रिटी डडली का सामना मोटर सिटी मशीन गन्स और लॉस गार्ज़ा से होने वाला है। इसके अलावा फैंस को कई और चौंकाने वाले पल शो के दौरान देखने को मिल सकते हैं। SmackDown का अगले हफ्ते होने वाला एपिसोड Royal Rumble से पहले का आखिरी मेन रोस्टर शो है तो कंपनी इसमें धमाल करने का पूरा प्रयास करेगी।

WWE Royal Rumble के लिए टैग टीम टाइटल मैच का ऐलान हुआ

WWE ने Royal Rumble के दौरान DIY और मोटर सिटी मशीन गन्स के बीच एक टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया है। यह टू आउट ऑफ थ्री फॉल्स मैच होगा। इसकी घोषणा के बाद अब इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कुल चार मैच हो गए हैं। इनमें मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच शामिल है। इसके अलावा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच भी शो का हिस्सा है। इसके दौरान कोडी रोड्स की अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप और केविन ओवेंस का विंग्ड ईगल टाइटल ऊपर सस्पेंड किया जाएगा। इसको जीतने वाला ही अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कहलाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications