WWE दिग्गज जॉन सीना हमेशा एक बात पर जोर देते हैं, Never Give Up। इसको अपनी हिम्मत बनाते हुए WWE से निकाले गए रेसलर ने पहले रिंग में परफॉर्म किया, भले ही हार मिली लेकिन ट्रिपल एच ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दिया। कॉन्ट्रैक्ट साइन के बाद ये सुपरस्टार काफी भावुक दिखा और आंसू भी छलक गए। हो भी क्यों ना कुछ महीने पहले WWE ने बाहर किया और अब फिर से अपने साथ शामिल जो कर लिया है। हम बात ड्रेक मेवरिक की कर रहे हैं, जिन्हें अप्रैल में रिलीज किया था और उन्होंने भावुक वीडियो मैसेज दिया थाFrom posting an emotional video following his WWE release, Drake Maverick has managed to win over the hearts of the Universe.He may not have become #WWENXT Cruiserweight Champion but he has become the People’s Champion.What a journey! And it most definitely isn’t over yet... pic.twitter.com/rGHWrPfi7l— Gary Cassidy (@consciousgary) June 4, 2020कैसे हुई WWE में ड्रेव मेवरिक की वापसी?दरअसल, NXT में इस हफ्ते क्रूजरवेट चैंपियनशिन का मैच था। जिसमें एल हिजो डेल फैंटासमा ने ड्रेक मेवरिक को हराकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। इसके बाद ड्रेक मेवरिक काफी मायूस नजर आए और रिंग में सिर झूका कर बैठ गए। फिर ट्रिपल एच ने एंट्री की और ड्रेक को नया कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया। ड्रेक ने उसे साइन किया जिसके बाद वो ट्रिपल एच से गले लगे और काफी भावुक दिखे।ये भी पढ़ें-WWE NXT रिजल्ट्स:कंपनी को नया चैंपियन मिला, ट्रिपल एच ने किया रिलीज हुए रेसलर को साइनTotally earned. Welcome to #WWENXT, @WWEMaverick. #WeAreNXT https://t.co/Z8hNqWBhXk— Triple H (@TripleH) June 4, 2020आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WWE ने अप्रैल के महीने में लगभग 32 से ज्यादा लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया था । जिसमें रुसेव, रोवन, कर्ट एंगल समेत कुछ कोच और रेफरी शामिल थे। इस लिस्ट में ड्रेक मेवरिक का भी नाम था लेकिन रिलीज के बाद वो लगातार NXT में परफॉर्म करते रहे। ड्रेक ने रिलीज के बाद एक भावुक वीडियो पोस्ट भी किया था। हालांकि अब ड्रेक को फिर से कंपनी में जगह मिल गई है।खैर, अब देखना होगा कि ड्रेक को NXT में कैसे इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि एक बात तो तय है कि ड्रेक ने क्रूजरवेट में WWE का दिल जरुरत जीता जिसके कारण उन्हें ये इनाम मिला।