WWE रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियंस के एक मेंबर और फिनॉमिनल स्टार एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने हाल में एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनका समय भी जल्द ही आएगा। एजे स्टाइल्स वो रेसलर हैं जो दो बार WWE चैंपियन बन चुके हैं और वो एक अच्छे रेसलर के तौर पर जाने जाते हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेएजे स्टाइल्स ने 2016 के Royal Rumble में एंट्री की थी और उसी समय से वो फैंस के प्रिय थे। रेसलिंग जगत में उन्हें बेहद सम्मान के साथ देखा जाता है। यही वजह है कि द अंडरटेकर ने पिछले साल WrestleMania में उनके साथ ही अपना आखिरी मैच लड़ने की इच्छा जताई थी। एजे स्टाइल्स उन रेसलर्स में से हैं जो अब भी काफी बड़ा नाम हैं।WWE के मौजूदा चैंपियन ने अपनी बुकिंग को लेकर दिया अहम बयान, फैन ने उठाए थे सवालBack when AJ Styles was used properly…— S.Carter (@ThaHustleMan330) July 8, 2021WWE ऑन फॉक्स नाम के ट्विटर अकाउंट ने फैंस से एजे स्टाइल्स से जुड़ा एक सवाल पूछा था कि आखिरकार उन्हें कौन सा मैच पसंद है। इस सवाल में उन्होंने एक तस्वीर में कुछ ऑप्शन दिए थे जिसके जवाब में एक फैन ने ये कहा कि ये वो दौर था जब एजे स्टाइल्स को अच्छी तरह से इस्तेमाल किया जाता था। ये बात बहुत महत्वपूर्ण है।ये भी पढ़ें: WWE ने SmackDown के ऐतिहासिक एपिसोड का किया ऐलान, एक साथ दो अलग जगह देखने को मिलेगा एक्शनइस बात का जवाब खुद स्टाइल्स ने दिया और उन्होंने कहा कि उनका समय आया था और अब वो समय है जब वो अन्य रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका दें। उन्होंने ये भी कहा कि उनका समय फिर से जल्द आएगा। इसका इशारा कुछ बड़े बदलावों की तरफ भी हो सकता है जिनके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।एजे स्टाइल्स ने पहले ये घोषणा की थी कि वो 40 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले लेंगे लेकिन फिर कोरोनावायरस के कारण उन्होंने अपना इरादा बदला और 2019 में कंपनी के साथ एक पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि ये उनका आखिरी कॉन्ट्रैक्ट होगा। वो इसके बाद रेसलिंग से दूरी बना लेंगे।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स और उनका Indian Greeting Challenge में प्रदर्शन कैसा रहाI appreciate how I was used. I was made into a star. Now it’s my time to be what is needed and in the process make other stars. My time will come. https://t.co/jYEAUeGmb6— AJ Styles (@AJStylesOrg) July 8, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!