इस हफ्ते हुए NXT के एपिसोड में दो पूर्व चैंपियंस को चोट लगी थी। अब WWE ने पूर्व NXT चैंपियन एडम कोल और पूर्व विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली को NXT के एपिसोड के दौरान लगी चोट को लेकर WWE ने अहम अपडेट दिया है।रिपोर्ट के मुताबिक एडम कोल को पैट मैकएफी द्वारा दिए गए पंट किक के बाद 'अनडिस्क्लोज्ड चोट' आई है। इसके अलावा उनकी चोट को लेकर और कोई अपडेट शेयर नहीं किया गया है। WWE NXT Takeover: XXX के लिए एडम कोल और पैट मैकएफी के मैच को बुक कर दिया गया है।यह भी पढ़ें: 4 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपना गुस्सा रिपोर्टर्स के ऊपर निकाला एडम कोल के अलावा NXT ने पूर्व विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली की चोट पर भी अपडेट दिया, जिन्हें डकोटा टाई के खिलाफ NXT विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर मैच के दौरान चोट लगी थीं और फैंस जानना चाहते थे कि शो के ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ।Get the latest on @AdamColePro’s status following former NFL All-Pro @PatMcAfeeShow's devastating kick, plus updates on @RheaRipley_WWE and @DexterLumis, in this week’s #WWENXT Injury Report. pic.twitter.com/N9E0SCpqSq— WWE NXT (@WWENXT) August 7, 2020रिपोर्ट के मुताबिक रिया रिप्ली को नाक पर गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण खून भी निकला था। हालांकि उनकी नाक नहीं टूटी है और वो रेसलिंग करने के लिए मेडिकल क्लीयरेंस मिल गई हैं।WWE ने इस बात की पुष्टि की है कि NXT सुपरस्टार्स डेक्सटर लूमिस को उनके एंकल पर गंभीर चोट आई है। इसके परिणाम के तौर पर वो NXT टेकओवर: XXX में नए NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन के लिए होने वाले लैडर मैच का हिस्सा नहीं होंगे।WWE में NXT के पूर्व चैंपियंस एडम कोल और रिया रिप्ली के लिए आगे क्या?NXT चैंपियन के तौर पर एडम कोल का सफर काफी सफल रहा। कीथ ली के खिलाफ हुए 'विनर टेक्स ऑल मैच' में मिली शिकस्त के बाद वो अपनी चैंपियनशिप को हार गए थे।इसके बाद पैट मैकएफी के साथ एक सरप्राइज सैगमेंट में भी शामिल हुए थे। इन दोनों के बीच सबकुछ सही नहीं रहा, जिसके बाद एडम कोल को चोट लगी। ट्रिपल एच NXT के अगले पीपीवी के लिए दोनों के बीच मैच को सैंशन कर दिया।It's on.@AdamColePro will battle @PatMcAfeeShow on August 22 at #NXTTakeOver: XXX!Full details: https://t.co/VgJccrI81v pic.twitter.com/9yHP5KlJll— WWE NXT (@WWENXT) August 6, 2020रिया रिप्ली की बात करें तो वो NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने से चूक गईं और इसकी एक मुख्य वजह मर्सीडेज मार्टिनेज रहीं, जिन्होंने इस मैच के दौरान रिया रिप्ली के ऊपर अटैक किया था। अब उम्मीद की जा सकती है दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।