WWE अपने शो को शानदार बनाने के लिए हर कोशिश कर रहा है। मनी इन द बैंक के बाद हुई रॉ में बैकी लिंच ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया जबकि स्मैकडाउन में WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) पर WWE मनी इन द बैंक विजेता ओटिस ने कैश करने की थोड़ी कोशिश की। ये भी पढ़ें-5 शानदार चीजें जो इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिली कोरोना वायरस के चलते शो फ्लोप हो रहे थे लेकिन अब धीरे-धीरे WWE गाड़ी भी ट्रेक पर लोट गई है। अब WWE स्मैकडाउन में अपने तीन ब्लॉकबस्टर सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया है। WWE स्मैकडाउन में अगले हफ्ते ये तीन सैगमेंट्स होना तयइस हफ्ते NXT विमेंस चैंपियन शार्लेट और WWE विमेंस चैंपियन के बीच कहासुनी हुई। जिसमें साशा बैंक्स भी शामिल थी। दोनों अपने अपने टाइटल को शानदार बता रहे थे। वहीं अब दोनों चैंपियंस के बीच एक सिंगल्स मुकाबला बुक कर दिया है। ये एक चैंपियन Vs चैंपियन मैच होगा।NEXT WEEK it's Champion vs. Champion on #SmackDown!@itsBayleyWWE @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/zPusZ5BQjj— WWE (@WWE) May 16, 2020यहीं नहीं WWE स्मैकडाउन में इसके अलावा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए जगह बनाने के लिए मुकाबले भी होने वाले हैं। सैमी जेन ने अचानक से टाइटल को छोड़ दिया है जिसके बाद WWE ने कुछ मुकाबलों का आयोजन किया।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सभी हदें पार की एक मैच इस हफ्ते डेनियल ब्रायन और ड्रू गुलक का हुआ जिसमें जीत ब्रायन की हुई। दूसरे मुकाबले में इलायस ने किंग कॉर्बिन को हराकर अपनी जगह पक्की की। अब अगले हफ्ते दो पूर्व दुश्मन एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का मुकाबला होने वाला है। .@AJStylesOrg. @ShinsukeN. NEXT WEEK on #SmackDown! #ICTitle pic.twitter.com/fPwg6k2XVu— WWE (@WWE) May 16, 2020इसके अलावा अगले हफ्ते फैंस को WWE की चर्चित जोड़ी मिस्टर मनी इन द बैंक ओटिस और मैंडी रोज का मिक्स्ड मैच देखने को मिलेगा। ये मैच किसी और के खिलाफ नहीं बल्कि डॉल्फ जिगलर और सोन्या डेविल के खिलाफ होगा। इस हफ्ते बैकस्टेज से सोन्या डेविल ने मैंडी को काफी कुछ कहा था। रेसलमेनिया में डॉल्फ और ओटिस का मैच हो चुका है। जबकि सोन्या और मैडी की हाथापाई भी देखने को मिली है। .@otiswwe & @WWE_MandyRose battle @HEELZiggler & @SonyaDevilleWWE NEXT WEEK on #SmackDown! pic.twitter.com/cUgUW9xro4— WWE (@WWE) May 16, 2020खैर, WWE ने अपने तीन बड़े सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया है जिससे शो अच्छा हो। हालांकि एक चीज़े साफ देखी जा रही है कि की बड़े सुपरस्टार्स के बिना ब्लू ब्रांड का रंग थोड़ा फीका दिख रहा है। उम्मीद करते हैं कि कोरोना की महामारी जल्द खत्म हो और WWE का रोमांच फिर से दिखे। ये भी पढ़ें-WWE News-यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दी मनी इन द बैंक विजेता ओटिस को धमकी