WWE समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन का सामने ड्रू मैकइंटायर से टाइटल मैच में होने वाला है। लैजेंड किलर इस मैच के लिए कई सारे हथकंडे अपना रहे हैं जिससे वो जीत हासिल कर सके। रैंडी ऑर्टन ने इस वक्त Tik Tok ऐप का इस्तेमाल किया है जिसमें उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को RKO लगाया और जीत दर्ज की है। भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सिर्फ एक दिन तक ही WWE चैंपियनशिप को अपने पास रखारैंडी ऑर्टन ने एक Tik Tok वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दिखाया है कि वो कैसे समरस्लैम में होने वाले मैच में ड्रू मैकइंटायर को RKO मारेंगे और पिन कर WWE चैंपियनशिप को अपने कंधे पर सजाएंगे। भले ही ऑर्टन ने खिलौनो से इस पूर्व सीन को दिखाया है लेकिन ये काफी अच्छा और प्यारा लग रहा है। View this post on Instagram #WWE #SummerSlam #LegendKiller A post shared by Randy Orton (@randyorton) on Aug 14, 2020 at 7:52pm PDTWWE में जबरदस्त फ्यूड चल रहा है रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर काWWE में इस वक्त सबसे अच्छी दुश्मनी ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन की चल ही है जिसका क्रेडिड कंपनी को जाता है। WWE ने कुछ वक्त से रैंडी ऑर्टन को सबसे बड़ा हील बनाया। उन्हें किरदार दिया गया कि दिग्गजों पर वो अटैक करें। ऐज के बाद उन्होंने क्रिश्चियन पर अटैक किया, बिग शो को भी शिकार बनाया जबकि अपने दोस्त रिक फ्लेयर को भी रैंडी ऑर्टन ने नहीं बख्शा।रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर प्रोमो को शानदार अंदाज में दिखाया जा रहा है और फैंस भी इस कहानी को पसंद कर रहे हैं। अब बताया जा रहा है कि एक और दिग्गज पर रैंडी ऑर्टन समरस्लैम से पहले अटैक कर सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने दुश्मन के घर में घुसकर बुरी तरह हमला किया WWE दिग्गज की अगले हफ्ते रॉ में वापसी होगी और वो रैंडी ऑर्टन से बात करेंगे। WWE दिग्गज शॉन माइकल्स अगले हफ्ते रॉ में नजर आएंगे। स्मैकडाउन के शो के दौरान इस बात का ऐलान किया गया। इस हफ्ते रॉ में भी रैंडी ऑर्टन ने रिक फ्लेयर को धोखा दिया है। रैंडी ऑर्टन ने पहले लो ब्लो रिक फ्लेयर को मारा और फिर पंट किक भी मार दी।ये भी पढ़ें:- 3 मौके जब WWE स्टार्स ने रेसलर्स पर जानबूझकर बुरी तरह हमला किया WWE रेसलमेनिया में मैकइंटायर ने लैसनर को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। तब से कई बार वो अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर चुके हैं। लेकिन समरस्लैम में उनके लिए कड़ी परीक्षा है। क्योंकि रैंडी ऑर्टन को हराना बहुत ही मुश्किल काम है।