WWE पहले ही साफ कर चुका है कि समरस्लैम 2020 का आयोजन 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त) को होगा। बाकी पीपीवी और इवेंट्स की तरह ये शो भी WWE परफॉर्मेंस सेंटर में होने वाला है। पहले समरस्लैम का आयोजन टीडी गार्डन बॉस्टन में होने वाला था लेकिन कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे परफॉर्मेंस सेंटर में किया जाएगा।ये बी पढ़ें-5 WWE सुपरस्टार्स जो SummerSlam 2020 में वापसी कर सकते हैंऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि समरस्लैम के सात दिन बार WWE एक और पीपीवी का आयोजन करने वाला है। ये पीपीवी कोई और नहीं एवोल्यूशन होगा। अभी तक आई अफवाहों के अनुसार ये पीपीवी 30 अगस्त को हो सकता है।वहीं WWE समरस्लैम के लिए बोला जा रहा है कि नई कहानी को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा जबकि जो कहानी इस वक्त WWE में चल रही है उसको ही आगे बिल्ड अप किया जाएगा।WWE SummerSlam के लिए मैच प्लान होना शुरु हुए?रेसलिंग ऑर्ब्जवर न्यूजलेटर की रिपोर्ट के मुताबिक WWE सुपरस्टार एंड्राडे और एंजल गार्जा टीम बनाकर स्ट्रीट प्रोफिट्स के खिलाफ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते हैं। हालांकि रॉ के दौरान दोनों के बीच कुछ टेंशन देखने को मिल रही है लेकिन आने वाले दिनों में सब कुछ ठीक हो सकता है। Do @WWECesaro & @ShinsukeN have your attention now? #SmackDown pic.twitter.com/sfOgxMljQS— WWE on FOX (@WWEonFOX) July 11, 2020दूसरे मैच की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के अनुसार स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन न्यू डे अपने टाइटल को शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में इनके बीच एक अच्छी स्टोरीलाइन देखी गई थी। मैच के बाद सिजेरो और नाकामुरा ने न्यू डे को टेबल पर पटक दिया था। उम्मीद है कि कुछ दिनों बाद इनका मैच समरस्लैम के लिए बुक हो जाएगा।A must-see 🔥🔥🔥 match? Must be Friday. #SmackDown pic.twitter.com/arSNTrPgiV— WWE on FOX (@WWEonFOX) July 11, 2020खबरें ऐसी सामने आ रही है कि समरस्लैम में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को यंग सुपरस्टार मैट रिडल के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। बता दें कि अगले हफ्ते स्मैकडाउन में दोनों का मैच बुक है जिसकी कहानी समरस्लैम तक जाएगी।