AEW से WWE में आकर धमाल मचा रहा है ये दिग्गज, WrestleMania Backlash 2022 में Seth Rollins को फिर दी पटखनी

कोडी रोड्स बनाम सैथ रॉलिंस के बीच एक और जबरदस्त मैच
कोडी रोड्स बनाम सैथ रॉलिंस के बीच एक और जबरदस्त मैच

WWE WrestleMania Backlash 2022 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) बनाम सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच जबरदस्त सिंगल्स मैच देखने को मिला। शो की शुरुआत ही WWE ने इस मैच से की। इससे पहले कोडी रोड्स ने AEW को छोड़ने के बाद WrestleMania 38 में धमाकेदार वापसी की थी जहां उनका सामना सैथ रॉलिंस के साथ हुआ था।

Ad

WrestleMania 38 में सैथ के खिलाफ कोडी रोड्स ने जीत हासिल की थी जिसके बाद WrestleMania Backlash में फैंस को इन दोनों दिग्गजों के बीच एक बार फिर मुकाबला देखने को मिला।

Ad

WWE WrestleMania Backlash में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच हुआ जबरदस्त मैच

WWE WrestleMania Backlash में दोनों सुपरस्टार्स ने मैच की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की। अपनी जबरदस्त रिंग स्किल देते हुए दोनों सुपरस्टार्स ने फैंस को जबरदस्त मुकाबला दिया है। सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच यह मुकाबला रिंग के अंदर और बाहर दोनों जगह देखने को मिला। मैच के दौरान ऐसे कई मौके आए जब दोनों सुपरस्टार्स ने रिंग के बाहर एक दूसरे पर जबरदस्त तरीके से हमला किया।

Ad

मैच के दौरान सबसे रोमांचक पल तब आया जब सैथ रॉलिंस ने कोडी को पेड्रिगी मूव देने की कोशिश की। लगभग 20 मिनट चले इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स कई बार एक दूसरे के खिलाफ किकआउट करते हुए नज़र आए।

Ad

मैच के दौरान दोनों फैंस के बीच ऐसा एक्शन देखने को मिल रहा था जिससे यह तय कर पाना मुश्किल था कि किस सुपरस्टार की इस मैच में जीत होगी। एरीना में फैंस के बीच भी इस मैच को लेकर उत्साह जबरदस्त देखने को मिल रहा था। आखिरकार कोडी रोड्स ने सैथ रॉलिंस को रोलअप करते हुए पिन किया और जीत हासिल की।

कोडी रोड्स की सैथ के खिलाफ यह लगातार दूसरी जीत है। अब देखना यह दिलचस्प रहेगा की सैथ अपनी हार का बदला कैसे लेते हैं। भविष्य में इनकी स्टोरीलाइन देखना काफी रोचक रहेगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों सुपरस्टार्स ने फैंस को एक शानदार मैच दिया जिसमें डिलेड वर्टिकल सुपलेक्स, फ्रॉग स्पलैश, क्रॉस रोड्स समेत कई मूव्स देखने को मिले।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ankit Singh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications