Top WWE Heel Breaks Silence: WWE की बड़ी हील स्टार लंबे समय से टीवी से गायब हैं। इस सुपरस्टार ने Elimination Chamber 2025 इवेंट में अपना आखिरी मैच लड़ा था और ब्रेक पर जाने की वजह से उनके चोटिल होने की अफवाहें सामने आने लगी हैं। बता दें, यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि नाया जैक्स (Nia Jax) हैं। नाया ने हाल ही में चोटिल होने की अफवाहों के बीच चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया। जैक्स ने इस साल Elimination Chamber में कैंडिस लेरे के साथ टीम बनाकर टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) और ट्रिश स्ट्रेटस का सामना किया था।
इस टैग टीम मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था। अंत में टिफनी ने नाया जैक्स को प्रिटीएस्ट मूनसॉल्ट एवर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई थी। मौजूदा समय में नाया की WWE से गैरमौजूदगी ने एक फैन को चिंता में डाल दिया। इस फैन ने X के जरिए जैक्स के चोटिल होने के बारे में पूछा। जल्द ही, नाया जैक्स ने फैन को जवाब देते हुए कहा कि वो पूरी तरह फिट हैं। नाया ने लिखा,
"नहीं वो चोटिल नहीं हैं। मैंने उनसे पूछा है।"
नाया जैक्स ने टिफनी स्ट्रैटन के हाथों ही WWE विमेंस चैंपियनशिप गंवाई थी
जैसा कि हमने बताया कि टिफनी स्ट्रैटन ने Elimination Chamber 2025 में हुए टैग टीम मैच में नाया जैक्स को पिन किया था। इससे पहले टिफनी ने ही नाया के WWE विमेंस चैंपियन के रूप में बादशाहत का अंत किया था। जैक्स और स्ट्रैटन एक वक्त WWE में काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। हालांकि, नाया जैक्स ने टिफनी स्ट्रैटन के साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया था और इस वजह से टिफनी उनसे दूर होने लगी थीं। टिफनी ने 3 जनवरी 2025 को SmackDown में नाया को नेओमी के खिलाफ WWE विमेंस टाइटल रिटेन करने में मदद की थी।
इसके मुकाबले के बाद ब्रॉल की शुरुआत हो गई थी और बियांका ब्लेयर ने जैक्स को KOD देकर धराशाई कर दिया था। इसका फायदा उठाकर टिफनी स्ट्रैटन ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था और बियांका पर अटैक करके उनकी हालत खराब कर दी थी। जल्द ही, टिफनी ने नाया जैक्स को प्रिटीएस्ट मूनसॉल्ट एवर देकर पिन करते हुए उनसे WWE विमेंस चैंपियनशिप जीत ली थी।