WWE: साल 2023 जल्द ही अपने अंतिम महीनों में प्रवेश कर जाएगा और इस बीच WWE में रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) को लेकर चर्चाएं तेज होने लगी हैं। अब एक नई खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि 2024 विमेंस Royal Rumble मैच में किन 2 सुपरस्टार्स को जीत की प्रबल दावेदार माना जा रहा है।WWE ने 2018 में विमेंस रंबल मैच की शुरुआत की थी, जिसकी विजेता को WrestleMania में एक खास मोमेंट का हिस्सा बनने का मौका मिलता है। अब BetOnline द्वारा जारी की गई लिस्ट में साफ देखा जा सकता है कि नाया जैक्स और राकेल रॉड्रिगेज़ को 2024 विमेंस Royal Rumble मैच में जीत की प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। View this post on Instagram Instagram Postकाफी लोग बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और बियांका ब्लेयर जैसी बड़ी सुपरस्टार्स की जीत की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन जैक्स और रॉड्रिगेज़ के मोमेंटम को देखते हुए उनकी जीत की संभावनाएं काफी अधिक हैं। कुछ ऐसे नाम भी हैं, जिनके इस साल रॉयल रंबल मैच में आने की लोग बहुत कम उम्मीद कर रहे हैं।Nia Jax और Raquel Rodriguez के पास होगा WWE Royal Rumble 2024 से पहले चैंपियन बनने का मौकाWWE Royal Rumble 2024 में अभी करीब 3 महीने बाकी हैं और फिलहाल कंपनी में Crown Jewel 2023 की तैयारियां चरम पर हैं। सऊदी अरब में होने वाले इस इवेंट में नाया जैक्स ही नहीं बल्कि राकेल रॉड्रिगेज़ भी एक्शन में नज़र आने वाली हैं।ये दोनों सुपरस्टार्स इस समय विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और Crown Jewel 2023 में होने वाले फैटल-5-वे मैच में रिया रिप्ली को चैलेंज करती हुई नज़र आएंगी। जैक्स और रॉड्रिगेज़ के अलावा ज़ोई स्टार्क और शेना बैज़लर भी आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में रिप्ली से चैंपियनशिप जीतने का प्रयास कर रही होंगी। View this post on Instagram Instagram Postहाल ही में रिया रिप्ली ने दावा किया था कि वो अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले Elimination Chamber 2024 तक चैंपियन बनी रहेंगी। चूंकि इस समय नाया जैक्स और राकेल रॉड्रिगेज़ को रंबल मैच में जीत की दावेदारों के रूप में देखा जा रहा है, इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि रिप्ली के लिए आने वाले हफ्तों में खतरा बढ़ने वाला है।