Randy Orton open Challenge At WrestleMania: WWE WrestleMania 41 नाईट 1 का सफल समापन हो गया है। अब सभी नाईट 2 का इंतजार कर रहे है। वहां पर भी बड़े मुकाबले होने वाले हैं। रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के ऊपर सभी की नजरें होंगी। वो ओपन चैलेंज देने वाल हैं। अब उनकी चुनौती स्वीकार करने कौन आएगा ये सबसे बड़ा सवाल है। रुसेव और एलिस्टर ब्लैक का नाम लिया जा रहा है। हालांकि, एक रिपोर्ट में निक एल्डिस का नाम सबसे ऊपर रखा गया है।
WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन का मैच केविन ओवेंस के साथ तय किया गया था। कुछ हफ्ते ब्लू ब्रांड में ओवेंस ने आकर बताया कि उनकी गर्दन में इंजरी आई है और वो इसकी सर्जरी कराने वाले हैं। ओवेंस ने कहा कि वो मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसका नुकसान ऑर्टन को हुआ। उनका मैच रद्द हो गया था। ऑर्टन इस बात को सुनकर इतने गुस्से में थे कि उन्होंने जनरल मैनेजर निक एल्डिस को ही RKO लगा दिया।
Bet Online ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रैंडी ऑर्टन के ओपन चैलेंज का जवाब देने के लिए निक एल्डिस सभी के फेवरेट माने जा रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर मजा आ जाएगा। एल्डिस लंबे समय बाद इन-रिंग एक्शन में वापसी करेंगे। वैसे कुछ अन्य रिपोर्ट्स में भी कहा गया है कि एल्डिस ही रैंडी को आखिर में चुनौती देंगे।
WWE में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की राइवलरी काफी लंबी रही
रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की राइवलरी पिछले साल से चल रही है। नवंबर, 2024 में ऑर्टन के ऊपर जानेलवा हमला ओवेंस ने कर दिया था। इसके बाद ऑर्टन कुछ समय के लिए बाहर हो गए थे। इस साल एलिमिनेशन चैंबर में केविन ओवेंस ने सैमी ज़ेन के खिलाफ बड़े मैच में जीत हासिल की। इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने आकर ओवेंस को धराशाई किया था। रैंडी ने कहा कि वो मेगा इवेंट में ऑर्टन को सबक सिखाएंगे। कंपनी ने भी दोनों के बीच मैच को मेगा इवेंट के लिए ऑफिशियल कर दिया था। इनकी राइवलरी अभी खत्म नहीं होने वाली है। फिलहाल देखना होगा कि केविन रिंग में कब वापसी करेंगे।