Stars Can Answer Randy Orton Open Challenge: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में पहले रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का मुकाबला केविन ओवेंस से होने वाला था। यह बाद में केविन की नेक इंजरी के चलते कैंसिल कर दिया गया था। अब हालिया SmackDown एपिसोड में रैंडी ने एक ओपन चैलेंज पेश कर दिया। इसके आधार पर आइए जानते हैं उन चार सुपरस्टार्स के बारे में जो WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन के ओपन चैलेंज का जवाब दे सकते हैं।
#4 सोलो सिकोआ WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन के ओपन चैलेंज का जवाब दे सकते हैं
सोलो सिकोआ ने WrestleMania XL से लेकर Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस के हाथों ट्राइबल कॉम्बैट मैच हारने तक बेहद अच्छा काम किया था। इसके बावजूद उनके पास साल के सबसे बड़े शो में कोई मैच नहीं है। वह रैंडी ऑर्टन के ओपन चैलेंज का जवाब देकर शोज ऑफ शोज में एक जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। वैसे भी पिछले साल सोलो और रैंडी एक स्टोरी का हिस्सा थे। अब ऐसे में इस मुकाबले से इस साल के सबसे बड़े शो में धमाल किया जा सकता है।
#3 कैरियन क्रॉस को WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन के ओपन चैलेंज का जवाब देना चाहिए
कैरियन क्रॉस एक ऐसे रेसलर हैं, जिन्होंने भले ही कोई बड़ी स्टोरी ना की हो, लेकिन वह टीवी पर नजर आते हैं। वह आखिरी Raw एपिसोड में एजे स्टाइल्स से मुकाबला हार गए थे। अब क्रॉस पिछले साल अपने ग्रुप द फाइनल टेस्टामेंट साथ द प्राइड के साथ मैच हार गए थे। इस साल अगर वह रैंडी ऑर्टन के ओपन चैलेंज का जवाब देते हैं तो वह द वाइपर को अपने डार्क साइड में झांकने का मौका दे सकते हैं।
#2 रूसेव WWE में अपनी वापसी WrestleMania 41 में कर सकते हैं
रूसेव को लेकर हाल में जानकारी आई थी कि उन्होंने कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। अब अगर वह रैंडी ऑर्टन के ओपन चैलेंज का जवाब WrestleMania 41 में देते हैं, तो उससे सबको फायदा होगा। एक तरफ जहां यह जानकारी सामने आई है कि उनकी पत्नी और पूर्व WWE सुपरस्टार लाना ने एक लैजेंड कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, तो वहीं रूसेव एक सुपरस्टार डील के साथ शोज ऑफ शोज में वापसी कर सकते हैं। उनका और रैंडी का मुकाबला फैंस का जबरदस्त मनोरंजन कर सकता है।
#1 निक एल्डिस अपने ऊपर हुए हमले का बदला WWE WrestleMania 41 में ले सकते हैं
रैंडी ऑर्टन ने केविन ओवेंस की नेक इंजरी वाली घोषणा के बाद SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस पर हमला करते हुए RKO मूव हिट कर दी थी। अब इसके चलते निक ने कोई नाराजगी तो नहीं जताई है, लेकिन पूर्व NWA वर्ल्ड्स हैवीवेट चैंपियन इस बात का जवाब लेने या फिर अपना गुस्सा जताने के लिए रैंडी के ओपन चैलेंज का जवाब दे सकते हैं। इससे फैंस को WWE में पहली बार मिकी जेम्स के पति को परफॉर्म करते हुए देखने का मौका मिलेगा।