समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी के लिए WWE रॉ (Raw) में जद्दोजहद शुरू हो गई है। पहले बड़े मैच का ऐलान कर दिया गया है। इस पीपीवी में निकी A.S.H (Nikki A.S.H.) अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के खिलाफ डिफेंड करेंगी। WWE फैंस को बहुत बड़ा ट्रिपल थ्रेट मैच इस पीपीवी में देखने को मिलेगा। WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स और सोन्या डेविल ने इस मैच का ऐलान कर फैंस को सरप्राइज दिया।The #WWERaw #WomensTitle will be on the line in a Triple Threat Match at #SummerSlam!@SummerSlam https://t.co/qLrUQV1yKY— WWE (@WWE) July 27, 2021WWE SummerSlam में होगा बहुत बड़ा मैचपिछला हफ्ता निकी A.S.H के लिए काफी जबरदस्त रहा था। विमेंस MITB लैडर मैच उन्होंने जीता और इसके बाद Raw के एपिसोड में इसे कैश इन कर दिया था। पिछले हफ्ते मेन इवेंट में रिप्ली और फ्लेयर का मैच हुआ था। इस मैच के अंत में फ्लेयर के ऊपर निकी A.S.H ने ब्रीफकेस कैश इन कर विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की।इस हफ्ते Raw की शुरूआत निकी A.S.H ने की और अपनी जीत के बारे में बताया। इसके बाद फ्लेयर और रिप्ली भी नजर आईं। दोनों ने इसके बाद टाइटल शॉट की मांग निकी A.S.H के खिलाफ की। इसके बाद WWE ऑफिशियल ने बड़े मैच का ऐलान कर दिया।Raw के मेन इवेंट में भी इस बार निकी A.S.H और फ्लेयर के बीच मैच हुआ। फ्लेयर ने पिनफॉल के जरिए इस मैच में जीत हासिल की। निकी A.S.H ने अगले हफ्ते फिर रीमैच की मांग भी की। फैंस को दोनों के बीच अगले हफ्ते भी मैच देखने को मिलेगा। मेन इवेंट मैच के बाद फ्लेयर ने निकी A.S.H के ऊपर जबरदस्त हमला भी किया। निकी A.S.H हार के बाद काफी निराश नजर आईं।SummerSlam में पहली बार निकी अपना टाइटल डिफेंड करेंगी और ये बहुत बड़ा मैच होगा। रिया रिप्ली और फ्लेयर के पास भी चैंपियनशिप वापस लाने का बड़ा मौका होगा। फ्लेयर इस बार 24 घंटे के अंदर ही चैंपयिनशिप हार गईं थी। इस हफ्ते Raw में काफी गुस्से में भी वो इस वजह से नजर आईं। फिलहाल अब SummerSlam तक तीनों सुपरस्टार्स के बीच काफी बवाल भी रिंग में देखने को मिलेगा। हर हफ्ते जबरदस्त एक्शन फैंस इनके बीच देखते रहेंगे।