WWE सुपरस्टार निकी क्रॉस (Nikki Cross) ने हाल ही में रॉ (Raw) में वापसी की थी। वापसी के बाद रेड ब्रांड की दो बड़ी सुपरस्टार्स शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को उन्होंने हराया था। निकी क्रॉस ने अब एक और नया कारनामा कर दिया। इस हफ्ते रेड ब्रांड में रिया रिप्ली को उन्होंने पिन कर के जीत हासिल की। Raw रोस्टर में डेब्यू के बाद रिया रिप्ली को पहली बार पिन के जरिए हार मिली और ये काम निकी क्रॉस ने किया। क्रॉस ने इस जीत के बाद ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया भी दी।ये भी पढ़ें:WWE चैंपियन को मिली धमकी, द ग्रेट खली ने शेयर किया जबरदस्त वीडियो, रोमन रेंस के खतरनाक मैच का हुआ ऐलान?WWE सुपरस्टार निकी क्रॉस ने दी प्रतिक्रियाWWE Raw में रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर vs निकी क्रॉस और असुका का मैच इस बार हुआ। ये मैच शानदार रहा लेकिन फ्लेयर ने मैच के दौरान रिया रिप्ली के ऊपर हमला कर दिया था। निकी क्रॉस ने इसका फायदा उठाया और रिया रिप्ली को पिन कर के जीत हासिल कर ली। निकी क्रॉस ने रिया रिप्ली को पिन करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी। क्रॉस ने इस दौरान अपनी पार्टनर असुका की भी जमकर तारीफ की।ये भी पढ़ें:WWE Hell in a Cell 2021 के लिए रोमन रेंस के संभावित प्रतिद्वंदी का हुआ ऐलान, 46 साल के दिग्गज से होगा मुकाबला?I just pinned the RAW WOMEN’S CHAMPION @RheaRipley_WWE @WWEAsuka is just an incredible wonderfully amazing ball of badassness. What’s not to celebrate?!?!Let’s go and paint the town red Woooooooooooo!!!!!!!!!😉 You better join us @sarahschreib 🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉 #WWERaw https://t.co/IpjvNRWpdI— Nikki Cross (@NikkiCrossWWE) June 8, 2021नटालिया और टमिना के पास इस समय विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हैं। निकी क्रॉस और असुका ने टैग टीम के तौर पर अभी तक जबरदस्त काम किया हैं। आने वाले समय में नटालिया और टमिना को ये दोनों सुपरस्टार चुनौती दे सकते हैं। वहीं Hell in a Cell में रिया रिप्ली और फ्लेयर के बीच शानदार मुकाबला होगा। दोनों के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। ये भी पढ़ें:भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली ने सोशल मीडिया पर हासिल किया नया मुकाम, गलत कमेंट करने वालों को दी नसीहतWOO HOO!After @MsCharlotteWWE took out @RheaRipley_WWE, @NikkiCrossWWE pinned the #WWERaw Women's Champion to get the win for her team! pic.twitter.com/RvRt6DPhG1— WWE (@WWE) June 8, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!