James Drake & Rip Flower: WWE NXT सुपरस्टार्स ने हाल ही में चौंकाने वाला ऐलान किया है। ग्रिजल्ड यंग वेटरंस (Grizzled Young Veterans) के नाम से मशहूर जेम्स ड्रेक (James Drake) और रिप फ्लावर (Rip Flower) ने सोशल मीडिया पर आकर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने WWE से थोड़े समय पहले रिलीज की मांग की थी लेकिन उन्हें स्वीकृति नहीं मिली। दोनों ही NXT ब्रांड में The Schism फैक्शन का हिस्सा हैं।PW Chronicle@_PWChronicleGrizzled Young Veterans, James Drake & Zack Gibson have revealed that WWE have denied their requests for their releases from the company.Both men announced that their current deals expire this October, and they will be free agents on October 15. twitter.com/i/web/status/1…3217Grizzled Young Veterans, James Drake & Zack Gibson have revealed that WWE have denied their requests for their releases from the company.Both men announced that their current deals expire this October, and they will be free agents on October 15. twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/UuBCQIDPlONXT स्टार जेम्स ड्रेक ने ट्वीट करते हुए रिलीज की मांग को WWE द्वारा ठुकराने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा,"अभी WWE ने मेरे रिलीज की रिक्वेस्ट को इंकार कर दिया है। मैं आप सभी को मेरे करियर के दौरान दिए गए सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा। मैं इस चीज़ को कभी महत्वहीन नहीं कहूंगा। मेरा कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ 14 अक्टूबर 2023 को खत्म हो रहा है। जैसे ही हम फ्री एजेंट्स बन जाएंगे, मैं अपने करियर के अगले अध्याय के बारे में जरूर बताऊंगा।"आप नीचे जेम्स ड्रेक का ट्वीट देख सकते हैं:James Drake@JamesDrake_GYVAs of today, WWE has denied my request for my release. I want to thank you all for your support throughout my career, I'll never take that for granted. My contract with WWE expires on 14th October 2023.I'm excited to share our next chapter, once we are free agents.6172644As of today, WWE has denied my request for my release. I want to thank you all for your support throughout my career, I'll never take that for granted. My contract with WWE expires on 14th October 2023.I'm excited to share our next chapter, once we are free agents.रिप फ्लावर ने भी इसी तरह का ट्वीट किया और उन्होंने भी अपने रिलीज की मांग को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा,"आज WWE ने हमें रिलीज करने से इंकार कर दिया। हमने रिलीज की मांग 3 अप्रैल 2023 को की थी। 15 अक्टूबर 2023 को हम फिर से फ्री एजेंट्स बन जाएंगे। मैं निजी तौर पर लगातार मिल रहे समर्थन के लिए हमारे सभी फैंस को धन्यवाद बोलना चाहता हूँ। इस तरह के समय में हमारे लिए यह चीज़ बहुत ज्यादा मायने रखती है। हम आप सभी को 16 अक्टूबर को मिलेंगे।"आप नीचे रिप फ्लावर का ट्वीट देख सकते हैं:Rip Fowler@RipFowlerWWEToday WWE have denied our release, which was requested on April 3rd.On 15th Oct '23 we will be free agents again. I personally want to thank all of our fans for your continued support, it means a lot to both of us especially during times like these! We'll see you on the 16th!3962444Today WWE have denied our release, which was requested on April 3rd.On 15th Oct '23 we will be free agents again. I personally want to thank all of our fans for your continued support, it means a lot to both of us especially during times like these! We'll see you on the 16th!WWE NXT सुपरस्टार्स ने अपने दोस्तों के भविष्य को लेकर भी जानकारी दीThe Schism फैक्शन में उनके साथ जो गेसी और ऐवा रैन नज़र आते हैं। दोनों के भविष्य को लेकर रिप फ्लावर ने ट्वीट करते हुए कहा,"हमारे द्वारा बोली गई बातें सही थी और हम हमारे फैंस को चीज़ों से अपडेट रखना चाहते हैं, जो हमसे सवाल पूछ रहे थे। मैं यह भी बताना चाहूंगा कि जो गेसी और ऐवा रैन दोनों ही बॉस हैं और वो जो भी चीज़ करेंगे, उसमें प्रभावित करते रहेंगे। दोनों के लिए बहुत सारे प्यार!"Rip Fowler@RipFowlerWWEOur statements tonight are simply factual and intended to keep our fans (who have been asking questions) updated. I would like to add that @JoeGacy and @avawwe_ are both boss and will continue to smash everything that they do! Lots of love for both 84099Our statements tonight are simply factual and intended to keep our fans (who have been asking questions) updated. I would like to add that @JoeGacy and @avawwe_ are both boss and will continue to smash everything that they do! Lots of love for both ✌️WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं