Oba Femi Retains: WWE NXT बैटलग्राउंड (Battleground 2025) इवेंट में काफी धमाकेदार मैच हुए। इसी बीच NXT चैंपियनशिप के लिए हुआ मुकाबला सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना। ओबा फेमी (Oba Femi) ने पूरी तरह से तहलका मचाया और जीत दर्ज करते हुए बादशाहत को जारी रखा। कुछ हफ्तों पहले NXT में एक बैटल रॉयल मैच देखने को मिला था, जिसके विजेता को ओबा फेमी के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलता। इस मुकाबले में माइल्स ने जीत हासिल की थी। NXT Battleground में आखिर फेमी और बोर्न की भिड़ंत देखने को मिली। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से अच्छा रहा। फेमी ने ज्यादातर समय अपना दबदबा दिखाया और ताकत का उपयोग करके माइल्स की हालत बिगाड़ दी। इसी बीच बोर्न ने भी कुछ बेहतरीन मूव्स का उपयोग किया। उन्होंने रैंडी ऑर्टन की तरह ड्रॉपकिक और स्पिनिंग स्लैम भी लगाया। अंत में फेमी ने पूरी तरह से मोमेंटम पा लिया। उन्होंने माइल्स पर लगातार दो बार अपना फिनिशर फॉल फ्रॉम ग्रेस लगाकर चारों खाने चित किया और पिन करके जीत हासिल की। इसी के साथ ओबा चैंपियन बने रहे। View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT में कौन हो सकता है ओबा फेमी का अगला चैलेंजर?ओबा फेमी के लिए आगे चीजें आसान नहीं रहने वाली हैं। काफी समय से WWE का LFG शो देखने को मिल रहा था और इसे जेस्पर ट्रॉय ने जीता था। उन्होंने एक NXT के एपिसोड में आकर ओबा फेमी पर बुरी तरह से अटैक किया था। यहां से दोनों के बीच स्टोरीलाइन के संकेत मिल गए। फेमी ने माइल्स बोर्न को हरा दिया है और यह स्टोरी अब खत्म हो गई है। जेस्पर ट्रॉय अगले WWE NXT के एपिसोड द्वारा ऑफिशियल तौर पर इन-रिंग डेब्यू करने वाले हैं। वो यहां बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं और इसके बाद प्रोमो कट करते हुए फेमी को चैलेंज दे सकते हैं। दोनों के बीच दुश्मनी देखना खास होगा। बड़ी बात यह है कि फेमी जिस तरह से अपने जबरदस्त साइज के कारण पसंद किए जाते हैं, उसी तरह से जेस्पर भी बड़े कद के सुपरस्टार हैं। इसी वजह से उनके बीच अगर भिड़ंत होगी, तो मैच एकदम ब्रूटल साबित हो सकता है। View this post on Instagram Instagram Post