271 दिन बाद WWE के बाहर मैच लड़ेगा Brock Lesnar का पुराना दुश्मन, टाइटल जीतकर इतिहास रचने का मौका

WWE
WWE सुपरस्टार को लेकर अच्छी खबर (Photo: WWE.com)

Omos Set To Make His Debut Outside Of WWE: साल 2024 WWE में ओमोस (Omos) के लिए बहुत खराब रहा है। सबसे कम प्रयोग किए जाने वाले सुपरस्टार्स में से एक वो रहे हैं। ओमोस को केवल मीडिया में ही दिखाया गया है। WWE टीवी पर ना के बराबर नज़र आए हैं। हालांकि, अब वो WWE के बाहर डेब्यू के लिए तैयार हैं। ओमोस बहुत जल्द 45 साल के दिग्गज और एक अन्य स्टार को टक्कर देते हुए दिखेंगे। ये उनके करियर के लिए कहीं ना कहीं बहुत मैच होने वाला है।

Ad

पिछले एक साल से जापान में NOAH रेसलिंग ने WWE के साथ अच्छे संबंध बनाए रखे हैं। मौजूदा यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने प्रमोशन के लिए ब्लॉकबस्टर मैच आयोजित करने का रास्ता अपनाया है। वो आगामी नए साल के NOAH शो का नेतृत्व करने वाले हैं। ओमोस 271 दिनों में अपने पहले मैच के लिए इस प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे। WWE सुपरस्टार को जैक मॉरिस के टैग टीम पार्टनर के रूप में शामिल किया गया है।

जैक मॉरिस और ओमोस का मुकाबला दिग्गज नाओमिची मराफुजी और ताकाशी सुगिउसा से होगा। ये दोनों GHC टैग टीम चैंपियंस हैं। इसका मतलब है कि अपने डेब्यू पर ओमोस टाइटल के लिए चुनौती पेश करेंगे। उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा। ओमोस ने मीडिया अपीयरेंस के दौरान हुंकार भरते हुए कहा कि वो मराफुजी और ताकाशी का हाल खराब कर देंगे। इस मुकाबले के बहुत ही रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Ad

WWE रिंग में ओमोस की कब होगी वापसी?

ट्रिपल एच के एरा में अभी तक ओमोस की बुकिंग अच्छी नहीं रही है। रिंग में वो अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं। पिछले साल ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के साथ उनका बढ़िया मुकाबला हुआ था। वो मैच नहीं जीत पाए लेकिन दोनों दिग्गजों को अच्छी टक्कर दी थी। Royal Rumble 2025 के ऊपर सभी की नज़रें टिकी होंगी। वहां पर होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच में ओमोस की एंंट्री देखने को मिल सकती है। ट्रिपल एच ने अब उनके बारे में सोचना चाहिए। द गेम ने क्रिएटिव टीम के साथ मिलकर उनके लिए बढ़िया प्लान बनाना चाहिए। ऐसा हुआ तो फिर ये उनके करियर के लिए अच्छा रहेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications