Brock Lesnar के पुराने दुश्मन का WWE में वापसी का ऐलान, साथी को सौंपा टाइटल, जल्द मिलेगा सरप्राइज

WWE
सुपरस्टार ने अपने फैंस को दी अहम जानकारी (Photo: WWE.com)

Omos Announces WWE Return: WWE सुपरस्टार ओमोस (Omos) को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है। उन्होंने अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। लंबे समय से WWE रिंग में उनका जलवा नहीं दिखा था। उनके फैंस उन्हें लेकर काफी चिंता में थे। ओमोस ने इस बार अपने एक रोमांचकारी बयान से सभी को हैरान कर दिया। साथ ही साथ उन्होंने अपनी चैंपियनशिप भी साथी सुपरस्टार को दे दी। कहीं ना कहीं अब WWE में उनकी एंट्री की खबर सुनकर सभी को अच्छा लगेगा।

Ad

2025 की शुरुआत ओमोस के लिए अच्छी रही थी। Pro Wrestling NOAH’s The New Year इवेंट में उन्होंने GHC टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ा था। उन्होंने मॉरिस के साथ मिलकर टाइटल अपने नाम किया था। ओमोस ने अब 25 जनवरी को ओसाका में हुए एक प्रोग्राम के दौरान WWE में फिर से धमाल मचाने की बात कही। उन्होंने अपने साथी डागा को चैंपियनशिप दी। 7 फुट 3 इंच के जायंट ने कहा,

मैं WWE में वापस जा रहा हूं। इस वजह से मैं अपनी बेल्ट डांगा को दे रहा हूं। कृपया इस बेल्ट की वेल्यू को बढ़ाएं। चैंपियन अब डागा और मॉरिस हैं। मुझे नहीं पता कि मैं कब वापसी करूंगा।
Ad

WWE Royal Rumble 2025 में आ सकते हैं ओमोस

ओमोस के लिए पिछला साल WWE में बहुत खराब रहा। कम मौकों पर ही वो टीवी पर दिखाई दिए। उन्होंने 5 अप्रैल को हुए SmackDown के एपिसोड में आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच में कम्पीट किया था, जिसे ब्रॉन्सन रीड ने जीता था। इसके बाद से उन्होंने WWE रिंग में कोई भी मुकाबला नहीं लड़ा। ओमोस का आखिरी सिंगल्स मैच Backlash 2023 में हुआ था, जहां सैथ रॉलिंस के खिलाफ उन्हें हार मिली थी।

Royal Rumble 2025 अब नजदीक आ गया है। वहां पर होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच में ओमोस की एंट्री देखने को मिल सकती है। इस बात के उन्होंने पूरे संकेत दे दिए हैं। अगर वो मुकाबले में आए तो फिर ये सभी के लिए बड़ा सरप्राइज होगा। आपको बता दें WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर को भी ओमोस टक्कर दे चुके हैं। डागा को GHC टैग टीम चैंपियनशिप वापस देते समय वो काफी भावुक दिखे। अब देखना होगा कि WWE रिंग में कब उनका जलवा देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications