WWE Raw में Brock Lesnar के सैगमेंट के ओरिजनल प्लान्स का हुआ खुलासा, आखिरी समय पर किए गए बड़े बदलाव

..
ओमोस लगातार पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पर पड़ रहे हैं भारी
ओमोस लगातार पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पर पड़ रहे हैं भारी

Brock Lesnar and Omos: WWE में नाइजीरियन जायंट ओमोस (Omos) और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच गहमा-गहमी लगातार बढ़ती जा रही है। दोनों ही दुश्मनों का हालिया रेड ब्रांड शो में एक बार फिर से आमना-सामना हुआ, लेकिन इस बार भी ओमोस, लैसनर पर भारी पड़ते हुए दिखाई दिए। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सैगमेंट वैसा नहीं रहा, जैसे प्लान किया गया था।

Ad

बीस्ट और ओमोस WrestleMania 39 में एक-दूसरे से सिंगल्स मैच में भिड़ने वाले हैं। Raw के एपिसोड में दोनों का Weigh-In सैगमेंट प्लान किया गया था। ओमोस का वजन 410 पाउंड (लगभग 186 किलो ग्राम) आया था। इसके बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने एंट्री की और उन्होंने रिंग में आकर तुरंत 7 फुट 3 इंच के जायंट पर जबरदस्त हमला कर दिया था। ओमोस हमले से तुरंत उभरते हुए बीस्ट पर ही भारी पड़ गए थे।

Fightful Select ने ओमोस और लैसनर के सैगमेंट पर बैकस्टेज प्लान के बारे में बताया है। सोर्स की मानें, WWE ने सैगमेंट के लिए कुछ दूसरे प्लान बनाए थे। कंपनी बिना किसी हाथापाई के यह सैगमेंट बुक करना चाहती थी। Fightful Select ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि WWE सैगमेंट में टॉवेल, रेड कार्पेट और WrestleMania के थीम का एक Weigh-In पोडियम भी रखना चाहता था। हालांकि, इसके बारे में कोई अपडेट नहीं आया है कि WWE ने आखिरी समय पर क्यों अपने ओरिजनल प्लान में बदलाव किया था।

youtube-cover
Ad

186 किलो के सुपरस्टार से डर गए हैं पूर्व WWE चैंपियन Brock Lesnar

ओमोस के फिर से एक बार लैसनर पर हावी होने के बाद WWE दिग्गज MVP ने बैकस्टेज हुए इंटरव्यू में बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा,

"दो बार! अब यह दूसरी बार था, जब ब्रॉक लैसनर, ओमोस के खिलाफ पीछे हट गए। आज Weigh-In होना था। लैसनर पहले अपमानित हुए थे और इस बार वो इसका बदला लेना चाहते थे। उन्होंने नाइजीरियन जायंट पर हमला कर दिया, यहां तक कि उन्होंने वजन करने वाली मशीन को ही हथियार बना लिया था। यह दिखाता है कि वो ओमोस से कितना डर गए हैं। इसके पहले उन्होंने कभी भी ऐसा नहीं किया।"
youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications