WWE में Roman Reigns के साथी की 147 दिनों बाद वापसी, दिग्गज ने भी रिटर्न करके मचाया बवाल

WWE SmackDown, Roman Reigns, Paul Heyman, CM Punk,
WWE SmackDown में रोमन रेंस ने राहत की सांस ली होगी (Photo: WWE.com)

Paul Heyman And CM Punk Return: WWE SmackDown में रोमन रेंस (Roman Reigns) को द उसोज़ (The Usos) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के साथ रीयूनियन किए हुए काफी समय हो चुका है। हालांकि, रोमन के इस ब्लडलाइन में एक महत्वपूर्ण मेंबर की सभी को काफी कमी खल रही थी। रेंस ने भी SmackDown के आखिरी एपिसोड में इस मेंबर से संपर्क करने की नाकाम कोशिश की थी। ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते असली ट्राइबल चीफ के साथी ने 147 दिनों बाद वापसी करके रीयूनियन को कम्पलीट कर दिया। यह कोई और नहीं बल्कि रोमन रेंस के वाइजमैन पॉल हेमन हैं। पॉल के साथ-साथ दिग्गज ने भी रिटर्न करके बवाल मचाया।

Ad

इसके साथ ही रोमन की परेशानी खत्म हो चुकी है। बता दें, रोमन रेंस के WrestleMania XL के बाद ब्रेक पर जाने के बाद पॉल हेमन ने WWE में सोलो सिकोआ के साथ काम करना जारी रखा था। हालांकि, पॉल ने 28 जून को हुए SmackDown के एपिसोड में सोलो सिकोआ को ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद सिकोआ और नए ब्लडलाइन के बाकी मेंबर्स ने हेमन पर खतरनाक हमला करके उन्हें ब्रेक पर भेज दिया था।

बता दें, रोमन रेंस WarGames मैच के लिए 5वां मेंबर ढूढ़ने में नाकाम रहने के बाद इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में अपने साथियों के साथ मिलकर नए ब्लडलाइन को कंफ्रंट किया। थोड़ी देर बाद पॉल हेमन ने चौंकाने वाली वापसी की। पॉल ने तुरंत ही सीएम पंक का रिटर्न कराते हुए उन्हें रोमन रेंस की टीम का 5वां मेंबर बताया। इसके बाद सीएम पंक ने रोमन और उनके साथियों के साथ मिलकर नए ब्लडलाइन पर हमला करके बवाल मचाया।

Ad

सीएम पंक WWE में पॉल हेमन गाय रह चुके हैं

पॉल हेमन WWE में मौजूदा समय में रोमन रेंस के वाइजमैन हैं। पॉल ने इससे पहले सालों तक ब्रॉक लैसनर को मैनेज किया था। यही नहीं, हेमन दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में सीएम पंक के भी मैनेजर रह चुके हैं। जब 21 जून 2024 को SmackDown में पॉल हेमन और सीएम पंक का आमना-सामना हुआ था तो ये दोनों गले मिलते हुए दिखाई दिए थे। पंक ने अपने एक प्रोमो के दौरान रोमन रेंस को एक्नॉलेज भी किया था। शायद यही कारण है कि पॉल ने सीएम को रोमन की WarGames टीम का 5वां मेंबर बनाने का फैसला किया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications