WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 में 21 नवंबर को रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला बिग ई (Big E) के साथ होगा। ये चैंपियन vs चैंपियन मैच काफी शानदार होगा। रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन (Paul Heyman) ने इस मैच को लेकर पहले से बड़ा खुलासा कर दिया है। Squared Circle Pit को हाल ही में पॉल हेमन ने अपना इंटरव्यू दिया। पॉल हेमन ने न्यू डे की जमकर तारीफ की और रोमन रेंस को लेकर बड़ा बयान दिया। WWE Survivor Series में रोमन रेंस और बिग ई के बीच होगा जबरदस्त मुकाबलापिछले हफ्ते रोमन रेंस और किंग वुड्स के बीच अच्छा मैच हुआ था। डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए रोमन रेंस को हार का सामना करना पड़ा। इस हफ्ते रेड ब्रांड में बिग ई ने रोमन रेंस को बुरी तरह हराने की धमकी दी। पॉल हेमन ने इस मैच को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा, रोमन रेंस बुरी तरह इस मैच में बिग ई को हराएंगे। ये मैंने आपको पीपीवी से पहले ही बता दिया है। ये मेरी भविष्यवाणी है। बिग ई अच्छे सुपरस्टार है और WWE में वो दूसरे नंबर पर आते हैं। इस वजह से ही उनके पास WWE चैंपियनशिप है। इस बार उनका सामना रोमन रेंस से होगा। मैच में कोई भी मौका बिग ई को नहीं मिलेगा। रोमन रेंस से वो बिल्कुल भी बच नहीं पाएंगे। अब कुछ ही दिन बाद इस पीपीवी का आयोजन होगा। फैंस की नजरें पूरी तरह इस मैच पर टिकी हुई हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में बिग ई एंट्री कर सकते हैं। रेड ब्रांड में इस बार द उसोज ने एंट्री की थी। बिग ई को रोमन रेंस की तरफ से द उसोज ने संदेश दिया लेकिन ये उल्टा पड़ गया। बिग ई ने अपने तेवर द उसोज को दिखा दिए थे। शायद इस बात से रोमन रेंस काफी गुस्से में होंगे। अगर बिग ई इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में आएंगे तो फिर रोमन रेंस कुछ बवाल जरूर मचा सकते हैं। फैंस को इस राइवलरी में काफी मजा आएगा। अब देखना होगा कि बिग ई ब्लू ब्रांड में एंट्री करेंगे या नहीं।Xylot Themes@XylotThemesBig E vs Roman Reigns is THIS SUNDAY at Survivor Series!!#WWERAW #SurvivorSeries6:35 AM · Nov 16, 202131Big E vs Roman Reigns is THIS SUNDAY at Survivor Series!!#WWERAW #SurvivorSeries https://t.co/MOesMahoQ7