Paul Heyman: WWE Elimination Chamber में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस ने सैमी को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया। मैच बहुत ही रोमांचक रहा और गजब बवाल देखने को मिला। रोमन की इस जीत पर उनके स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन (Paul Heyman) की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।इस मुकाबले में सैमी ज़ेन को फैंस ने बहुत चीयर किया। जब उन्होंने रिंग में एंट्री की तब से पांच मिनट तक लगातार फैंस उनका उत्साह बढ़ाते रहे। ये देखकर खुद सैमी भी हैरान रह गए थे। लगा था कि इस बार रोमन रेंस की बादशाहत सैमी खत्म करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रेंस ने आखिरकार हमेशा की तरह जैसे-तैसे अपना टाइटल रिटेन कर लिया।पॉल हेमन ने सोशल मीडिया पर रोमन रेंस की Elimination Chamber मैच की एक क्लिप पोस्ट की। साथ ही उन्होंने सभी को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा।WrestleSR@wrestle_srWWE दिग्गज रोमन रेंस को केविन ओवेंस ने मारा था स्टनररोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच हुए मैच में बहुत बवाल देखने को मिला था। सैमी ने रेंस को हराने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। मैच में जिमी उसो ने भी आकर उनके ऊपर अटैक किया। इसके बाद रेंस चेयर से सैमी को मारने गए लेकिन बीच में जे उसो आ गए। रेंस ने उन्हें चेयर से ज़ेन को मारने के लिए कहा। हालांकि जे ने ये कदम नहीं उठाया। इस बीच ज़ेन का एक गलत स्पीयर जे उसो को लग गया था। इसका फायदा रेंस ने उठाया और सैमी को आसानी से हरा दिया।मैच के बाद जिमी उसो ने सैमी पर अटैक किया। इसके बाद केविन ओवेंस ने एंट्री कर बवाल मचाया। उन्होंने आकर जिमी, रोमन और पॉल हेमन को जबरदस्त स्टनर दिया। इस दौरान सैमी और केविन के बीच भावुक पल भी देखने को मिला। इस हफ्ते Raw में सैमी ज़ेन ने द ब्लडलाइन को पूरी तरह खत्म करने की बात कही। उन्होंने केविन ओवेंस से साथ मांगा। हालांकि ओवेंस ने मना कर दिया।Sami Zayn@SamiZaynSome wounds might never heal.352472125Some wounds might never heal. https://t.co/7gSf1wv807WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।