WWE दिग्गज ने किया Roman Reigns से जुड़ा बड़ा खुलासा, असली ट्राइबल चीफ की जमकर की तारीफ 

WWE, Roman Reigns, Paul Heyman,
WWE में चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन का रीयूनियन कब होगा? (Photo: WWE.com)

Paul Heyman Praised Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) हाल ही में WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) के साथ Bloomberg टीवी पर नज़र आए। इस दौरान हेमन ने बड़ा खुलासा किया। साथ ही, उन्होंने अपने माउंट रशमोर में रोमन के अलावा बाकी दो लोगों को जगह दी। बता दें, यह काफी समय बाद है जब ये दोनों एक साथ नज़र आए हैं। इससे पहले रेंस और पॉल WWE टीवी पर आखिरी बार एक साथ WrestleMania XL में नज़र आए थे।

Ad

पॉल हेमन और रोमन रेंस ने Bloomberg टीवी पर अपीयरेंस के दौरान कई विषयों पर चर्चा की। इस दौरान हेमन ने अपने माउंट रशमोर के लिए रोमन समेत ऐसे तीन लोगों को चुना जिनका कंपनी की हालिया सफलता में अहम योगदान रहा है। साथ ही, दिग्गज ने रेंस की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें टॉप स्टार बताया। हेमन ने कहा,

"ऐसा क्यों हैं? UFC और WWE ने काफी अच्छा बिजनेस किया। यह इंडस्ट्री स्टार स्टोरी पर आधारित है और रोमन रेंस टॉप स्टार हैं। मैं निक खान को पूरा क्रेडिट दूंगा जो कि बिजनेस लीडर हैं जो कि मैंने अनुभव नहीं किया है। ट्रिपल एच को उनका काम करने के लिए पूरी जिंदगी ट्रेन किया गया। मैं कहना चाहूंगा कि माउंट रशमोर को केवल तीन लोगों की जरूरत है और तीसरे शख्स रोमन रेंस हैं।"

इसके अलावा पॉल हेमन ने Bloomberg TV पर यह भी खुलासा किया कि उन्हें लगा था कि वो कभी रोमन रेंस के साथ कभी काम नहीं कर पाएंगे। हेमन ने कहा,

"मेरा दुनिया में सबसे आसान काम है। मुझे लोगों को हाइप करना होता है। मुझे इसमें विश्वास है, उन लोगों ने कभी भी मुझे स्क्रिप्ट नहीं दिया। मुझे स्क्रिप्ट की जरूरत नहीं है। मैंने 20 सालों तक ब्रॉक लैसनर के साथ काम किया। वो दुनिया में UFC, NCAA और WWE हैवीवेट चैंपियनशिप होल्ड करने वाले एकमात्र शख्स हैं। मुझे ब्रॉक लैसनर को हाइप करने के लिए मदद की जरूरत नहीं पड़ी। जब ब्रॉक का रन समाप्त हुआ तो मैं केवल एक इंसान के साथ काम करना चाहता था। मुझे कभी नहीं लगा था कि वो लोग मुझे यह मौका देंगे। यह रोमन रेंस थे क्योंकि मुझे उनमें विश्वास है। वो WWE में बेस्ट एथलीट हैं।"
youtube-cover
Ad

रोमन रेंस और पॉल हेमन WWE में उनपर हुए जानलेवा हमले के बाद से ही ब्रेक पर हैं

पॉल हेमन ने 28 जून को हुए SmackDown में सोलो सिकोआ को एक्नॉलेज करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद नए ब्लडलाइन ने उनपर जानलेवा हमला करते हुए टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया था। रोमन रेंस पर भी 16 अगस्त को हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इसी अंदाज में हमला हुआ था। इसके बाद से ही हेमन और रोमन टीवी पर नज़र नहीं आए हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications