'वो उसके बाद घर लौट गए थे' - WWE दिग्गज ने Brock Lesnar की 3 साल पहले हुई हार को लेकर किया बहुत बड़ा दावा

brock lesnar paul heyman
ब्रॉक लैसनर को लेकर दिग्गज का बड़ा खुलासा

Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को WWE में पिछले कुछ सालों से ज्यादा मौकों पर हारते देखा गया है। कुछ ऐसा ही उनके साथ रेसलमेनिया (WrestleMania 36) में हुआ, जहां उन्हें ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। लैसनर ने उसके एक साल बाद वापसी की, लेकिन अब पॉल हेमन (Paul Heyman) ने खुलासा किया है कि द बीस्ट ने उस मैच के बाद सोच लिया था कि वो उनका कंपनी में आखिरी मैच रहा।

Ad

Tetragrammaton पॉडकास्ट पर पॉल हेमन ने WrestleMania 36 के बाद Brock Lesnar की स्थिति पर बड़ा खुलासा करते हुए बताया:

"जब ब्रॉक का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ तब COVID महामारी चरम पर थी। कंपनी उससे पूर्व ऐसा करती आई थी कि, 'हम जानते हैं ये आपके कॉन्ट्रैक्ट का अंतिम साल रहा, लेकिन आप मौका देंगे तो हम आपको ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार हैं।' मगर COVID के समय स्थिति अलग थी क्योंकि उनके रिटर्न पर कंपनी को फायदा होने की उम्मीद बहुत कम थी। इसलिए ब्रॉक ये सोचते हुए अपने घर लौट गए कि ये उनका आखिरी मैच रहा।"
Ad

WWE में वापसी के बाद Brock Lesnar के नए किरदार को खूब प्यार मिला

Brock Lesnar ने SummerSlam 2021 में वापसी पर रोमन रेंस को कन्फ्रंट किया था। वो उस समय एक नए लुक में नज़र आए और उनके इस काउबॉय अवतार को फैंस ने भी काफी पसंद किया। उनके बीच यहां से दुश्मनी शुरू हुई, जो करीब एक साल तक जारी रही।

ट्राइबल चीफ ने सबसे पहले Crown Jewel 2022 में लैसनर के खिलाफ अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड किया था। वहीं WrestleMania 38 में लैसनर WWE चैंपियनशिप भी हार बैठे, जिससे रोमन ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन होने की उपलब्धि प्राप्त की।

youtube-cover
Ad

इस प्रतिद्वंदिता का अंतिम मुकाबला SummerSlam 2022 में हुआ, जहां लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में कड़े संघर्ष के बाद रोमन को द बीस्ट पर बड़ी जीत मिली थी। इस दौरान ये भी बहुत खास बात रही कि फैंस ने लैसनर को बेबीफेस किरदार में बहुत पसंद किया था, लेकिन वो अब दोबारा हील बन चुके हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications