WWE Royal Rumble 2022 में इस बार काफी कुछ देखने को मिला। रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और पॉल हेमन (Paul Heyman) की स्टोरीलाइन में एक और ट्विस्ट आ गया। एक बार फिर रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन चले गए। पॉल हेमन ने इस बार ब्रॉक लैसनर को बड़ा धोखा दिया और इस वजह से वो WWE चैंपियनशिप हार गए। पॉल हेमन ने ट्विटर के जरिए अपनी पहली प्रतिक्रिया भी दे दी। WWE दिग्गज पॉल हेमन ने दिया बहुत बड़ा बयानRoyal Rumble 2022 में बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE चैंपियनशिप मैच हुआ। ये मैच काफी शानदार था। दोनों सुपरस्टार्स ने शानदार मूव्स का इस्तेमाल किया। लैसनर ने बॉबी लैश्ले को शानदार एफ-5 दिया लेकिन इसमें रेफरी को भी लग गई। इसके बाद अचानक से रोमन रेंस ने आकर ब्रॉक लैसनर को स्पीयर मार दिया। रोमन रेंस ने इसके बाद पॉल हेमन से WWE टाइटल मांगा और उन्होंने दे दिया। रेंस ने WWE टाइटल से भी लैसनर के ऊपर अटैक कर दिया। इसका फायदा बॉबी लैश्ले ने उठाया और पिन करते हुए जीत हासिल कर ली। पॉल हेमन इसके बाद रोमन रेंस के साथ आ गए और उन्हें नमस्कार किया। ये बहुत बड़ा धोखा पॉल हेमन ने लैसनर को दिया। पॉल हेमन ने लैसनर के साथ एक शानदार तस्वीर शेयर की। ये तस्वीर WWE चैंपियनशिप मैच से पहले की थी। पॉल हेमन ने कैप्शन में "One ... Last ... Time" लिखा। पॉल हेमन ने यहां संकेत दे दिए कि वो अब लैसनर के साथ कभी नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा ट्वीट से ये भी पता चल रहा है कि रोमन रेंस के साथ जाने के बाद वो काफी खुश लग रहे हैं।Paul Heyman@HeymanHustleONE ... LAST ... TIME!10:57 AM · Jan 31, 202215576942ONE ... LAST ... TIME! https://t.co/aXlWkCzD5pWrestleMania 38 में अब रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा। इस मैच में काफी मजा आएगा। पॉल हेमन और रोमन रेंस से अपना बदला जरूर ब्रॉक लैसनर लेंगे। इस राइवलरी में अब पॉल हेमन का बहुत बड़ा रोल रहेगा। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में भी घमासान देखने को मिल सकता है। देखना होगा कि WWE द्वारा इस राइवलरी को किस अंदाज में बिल्ड किया जाएगा।