पूर्व चैंपियन का WWE में लगातार टीवी पर नहीं दिखने का संभावित कारण सामने आया, रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा 

..
पूर्व AEW TBS चैंपियन हैं जेड कार्गिल
पूर्व AEW TBS चैंपियन हैं जेड कार्गिल

Jade Cargill: जेड कार्गिल (Jade Cargill) की WWE के साथ कुछ ही महीने पहले डील साइन होने की खबर को रेसलिंग इंडस्ट्री समेत पूरे WWE यूनिवर्स ने बहुत पसंद किया था। फास्टलेन (FastLane 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में वो पहली बार WWE प्रोग्रामिंग में दिखाई दी थीं। हालांकि, अब वो टीवी से गायब हैं। हाल ही में इससे जुड़ी एक खबर सामने आई है।

Ad

जेड कार्गिल ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद से अभी तक SmackDown, RAW और NXT में कई स्टार्स को कंफ्रंट किया है। इनमें शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच जैसी दिग्गज भी शामिल हैं। कई लोगों का मानना था कि जेड की जल्द ही किसी टॉप स्टार्स के साथ ब्लॉकबस्टर स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती है लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।

PWTorch ने अपनी नई रिपोर्ट में बताया है कि पूर्व AEW TBS चैंपियन जेड कार्गिल अब तभी WWE प्रोग्रामिंग में वापसी करेंगी जब कंपनी उनकी नई स्टोरीलाइन शुरू करने वाली होगी। फिलहाल अभी वो परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग कर रही हैं। अभी तक इस बारे में भी कोई अपडेट सामने नहीं आया है कि जेड कार्गिल किस ब्रांड का हिस्सा बनेंगी।

Ad

जेड कार्गिल ने 2020 में AEW से अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी। अपनी जबरदस्त फिजिक और परफॉर्मेंस से उन्होंने सभी को बहुत प्रभावित किया था। वो AEW के इतिहास की पहली TBS चैंपियन थीं । उन्होंने रिकॉर्ड 508 दिनों तक इस चैंपियनशिप को अपने पास बनाए रखा था। वो AEW में 60 मैचों तक अनडिफिटेड रही थीं।

WWE हॉल ऑफ फेमर Eric Bischoff ने Jade Cargill के बारे में अपनी राय सामने रखी

83 Weeks पॉडकास्ट में बात करते हुए एरिक बिशफ ने दावा किया है कि अगर जेड अपनी माइक स्किल की तरह रिंग में भी अपने आप को मजबूत दिखांएगी तब वो कंपनी में बहुत सफल हो सकती हैं। हॉल ऑफ फेमर ने कहा,

"अगर जेड कार्गिल टैलेंटेड हैं और वो रिंग में भी सबको प्रभावित करती हैं, यदि वो अपनी एंट्री जैसा आकर्षण ला पाती हैं तब वो फीमेल रॉक बन सकती हैं। अगर वो अपनी स्किल को बढ़ा कर अपने आत्मविश्वास को माइक के जारिए, अपनी बातों से और इन-रिंग परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित कर पाईं तब उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications