Survivor Series WarGames: WWE Survivor Series WarGames इवेंट इस बार जबरदस्त रहेगा। इसका आयोजन 26 नवंबर (भारत में 27 नवंबर) को किया जाएगा। दो वॉरगेम्स मुकाबले यहां पर फैंस को देखने को मिलेंगे। इसके अलावा दो चैंपियनशिप मैच भी होंगे। इन दोनों मैचों पर सभी की नजरें टिकी होंगी। खैर सट्टाबाजार भी अब इस इवेंट के लिए पूरी तरह तैयार नज़र आ रहा है।WWE Survivor Series WarGames में होंगे जबरदस्त मुकाबलेBetOnline ने भी अपनी रिपोर्ट में सट्टाबाजार के भाव को देखते हुए दो चैंपियनशिप मैचों के निर्णय के बारे में बता दिया है। WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरी के बीच मुकाबला होगा। इस मैच को शानदार अंदाज में बिल्ड किया गया है। रॉलिंस ने पिछले महीने लैश्ले को हराकर ये चैंपियनशिप जीती थी।मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार रॉलिंस इस मुकाबले में अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर लेंगे। रॉलिंस इस समय -400 के साथ फैंस के फेवरेट बने हुए हैं। वहीं ऑस्टिन थ्योरी +200 और बॉबी लैश्ले +1600 पर है। इन आंकड़ों से आपको पता चल रहा होगा कि रॉलिंस को थ्योरी टक्कर देंगे। लैश्ले बिल्कुल भी जीत के दावेदार यहां पर नहीं माने जा रहे हैं।Jay@Jay48565203WWE Survivor Series is going to be a Great.... #SurvivorSeries #WarGames #WWERaw234WWE Survivor Series is going to be a Great.... 🔥🔥#SurvivorSeries #WarGames #WWERaw https://t.co/jxw1aWSUkFदूसरा चैंपियनशिप मैच रोंडा राउज़ी और शॉट्जी के बीच होगा। दोनों के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस मैच को भी WWE ने शानदार अंदाज में बिल्ड किया है। राउज़ी -400 के साथ अभी तक फेवरेट बनीं हुई है। वहीं शॉट्जी +850 के साथ बहुत पीछे चल रहीं है। इस आंकड़े को देखकर लग रहा है कि रोंडा को बिल्कुल भी चुनौती शॉट्जी नहीं दे पाएंगी। राउज़ी आराम से अपनी चैंपियनशिप यहां पर रिटेन कर लेंगी।Nathan 🤍💙💛@WWELUFCWWE have changed the background for Survivor Series: Wargames and I love it 153WWE have changed the background for Survivor Series: Wargames and I love it 😍😍😍 https://t.co/5mdcUNIotOWWE में अंतिम समय में कुछ भी हो सकता है। नया चैंपियन भी देखने को मिल सकता है। ट्रिपल एच कुछ भी नया कर सकते हैं। पिछले कुछ हफ्तों में ऑस्टिन थ्योरी का कैरेक्टर बिल्कुल बदल दिया गया है। शायद उन्हें आगे पुश देने के लिए चैंपियन बनाया जा सकता है। कंपनी ने कुछ ना कुछ बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।