WWE समरस्लैम को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के साथ होगा। इन दोनों की स्टोरीलाइन जबरदस्त चल रही है। खासतौर पर रैंडी ऑर्टन ने हर बार मैकइंटायर पर अटैक किया है। पिछले हफ्ते WWE रॉ में केविन ओवेंस के साथ रैंडी ऑर्टन का मैच हुआ था। ये मैच रैंडी ने जीत लिया लेकिन वो खुश नहीं थे। इसके बाद सबसे अच्छे दोस्त रिक फ्लेयर पर रैंडी ऑर्टन ने अटैक कर दिया। ये काफी चौंकाने वाला पल था। रैंडी इस समय टॉप पर चल रहे हैं। ये कोई सरप्राइज नहीं होगा अगर वो जल्द ही नए WWE चैंपियन बन जाएं। ये मैच कैसे फिनिश होगा इसके लिए प्लान भी WWE किया हैं।ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को लेकर अपडेट, सैथ रॉलिंस ने दी धमकी, 11 सेकेंड में हारने वाले रेसलर का आया बयानWWE समरस्लैम का मेन इवेंटRandy Orton turned on Ric Flair 😨(via @WWE) pic.twitter.com/V88n8tLG0a— B/R Wrestling (@BRWrestling) August 11, 2020स्पोर्ट्सकीड़ा के टॉम कोल्यूह ने रिक फ्लेयर और रैंडी ऑर्टन के सैगमेंट को लेकर बात की और कहा कि कंपनी फ्लेयर को इस स्टोरीलाइन से हटाना चाहती हैं, जब तक कंपनी लाइव टीवी पर नजर नहीं आती है रिक फ्लेयर बाहर ही रह सकते हैं। और सबसे बड़ी बात टॉम ने ये कही कि समरस्लैम में रिक फ्लेयर भी इस मैच का हिस्सा हो सकते हैं। यानि इन दोनों के मैच के निर्णय में रिक फ्लेयर का बहुत बड़ा रोल हो सकता है।टॉम ने ये भी कहा है कि इस मैच का नया फिनिश भी देखने को मिल सकता है। रेट्रिब्यूशन इन दोनों के ऊपर अटैक कर सकती है।फिर इसके बाद रीमैच पेबैक पीपीवी में भी हो सकता है। फिलहाल टॉम ने दो तरह से इस मैच का रिजल्ट बताया है। यानि की ये चीजें इस मैच में देखने को मिल सकती है।पिछले हफ्ते रैंडी ने रिक फ्लेयर के ऊपर हमला किया था और इस हफ्ते रॉ में शॉन माइकल्स के ऊपर किया। शॉन माइकल्स ने रॉ के मेन इवेंट में एंट्री की और पिछले हफ्ते हुए शो में रैंडी ऑर्टन द्वारा रिक फ्लेयर के ऊपर किए गए अटैक के बारे में बात की। शॉन ने इस दौरान रैंडी का मजाक भी उड़ाया।इसके बाद शॉन माइकल्स का म्यूजिक बजा था, लेकिन तभी पीछे से आकर रैंडी ऑर्टन ने शॉन माइकल्स पर अटैक करते हुए उन्हें RKO दे दिया। हालांकि वो इतने में नहीं रुके और उन्होंने इसके बाद माइकल्स को एकदम बाद पंट किक लगा दी। इसके बाद WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर भी रिंग में आए।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 17 अगस्त, 2020