Drew Mcintyre: ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को WWE टीवी पर नज़र आए हुए 2 महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। अफवाहों की माने तो ड्रू मैकइंटायर WWE के साथ नई डील साइन करने की कोशिश कर रहे थे। PWInsider की रिपोर्ट्स की माने तो ड्रू मैकइंटायर को लेकर अभी परिस्थिति में बदलाव नहीं हुआ है और उन्हें अभी कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करना बाकी है।WrestlePurists@WrestlePuristsThere has been no update on Drew McIntyre signing a new deal with WWE.A big crux of the negotiations is how he will be used from a storyline perspectiveBelief is that until McIntyre & WWE come to an agreement on how he will be used going forward, he won't be back- PWInsider1584134There has been no update on Drew McIntyre signing a new deal with WWE.A big crux of the negotiations is how he will be used from a storyline perspectiveBelief is that until McIntyre & WWE come to an agreement on how he will be used going forward, he won't be back- PWInsider https://t.co/LaGtiYAEDiअपडेट यह है कि ड्रू मैकइंटायर अब WWE के साथ अपनी क्रिएटिव बुकिंग को लेकर बातचीत कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि जब कंपनी ड्रू मैकइंटायर की मांग मानेगी तभी वो WWE में वापसी करेंगे। ड्रू मैकइंटायर SmackDown में मेन इवेंट लेवल के स्टार थे और उनकी अनुपस्थिति के बावजूद उन्हें कई हफ्ते पहले Raw में ड्राफ्ट किया गया था। बता दें, ड्रू मैकइंटायर को Raw में पिछले रन के दौरान काफी सफलता मिली थी और वो इसी ब्रांड में रहते हुए दो बार के WWE चैंपियन बने थे।क्या ड्रू मैकइंटायर WWE में वापसी के बाद सैथ रॉलिंस के नए चैलेंजर बनेंगे? View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस Night of Champions में नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे और नए वर्ल्ड टाइटल के आने की वजह से Raw को काफी फायदा हुआ है। अगर ड्रू मैकइंटायर की WWE में हील के रूप में वापसी होती है तो संभव है कि उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस का चैलेंजर बनाया जा सकता है। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर काफी लोकप्रिय सुपरस्टार बन चुके हैं लेकिन अभी भी वो लोकप्रियता के मामले में सैथ रॉलिंस से पीछे हैं।अगर ड्रू मैकइंटायर हील के रूप में वापसी करते हुए सैथ रॉलिंस के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए फिउड करते हैं तो यह इस टाइटल को एक नए स्तर पर पहुंचा देगा। हालांकि, यह चीज़ तभी संभव हो पाएगी अगर ड्रू मैकइंटायर WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं। यह देखना रोचक होगा कि WWE ड्रू मैकइंटायर को कब तक उनके साथ नई डील साइन करने के लिए मना पाती है और मैकइंटायर की वापसी को लेकर कंपनी ने क्या प्लान बना रखा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।