Doudrop: WWE Royal Rumble अब बहुत नजदीक आ रहा है। 28 जनवरी को इसका आयोजन होगा। कुछ सुपरस्टार्स की वापसी फैंस को देखने को मिलेगी। विमेन रेसलर ड्रूड्रॉप (Doudrop) की वापसी भी यहां हो सकती हैं। PWInsider की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस महीने उनकी वापसी होगी। अब वापसी करने लिए रॉयल रंबल (Royal Rumble) से अच्छी जगह कोई दूसरी नहीं हो सकती।WWE रिंग में सुपरस्टार ड्रूड्रॉप की वापसी कब होगी?Royal Rumble में पिछले साल ड्रूड्रॉप का मुकाबला बैकी लिंच के साथ हुआ था। दोनों के बीच इस इवेंट में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। हाल ही में ड्रूड्रॉप ने कहा था कि किसी बीमारी के कारण वो WWE टीवी से बाहर चल रही हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि वापसी का कोई भी समय अभी निर्धारित नहीं है। View this post on Instagram Instagram Postड्रूड्रॉप ने बहुत कम समय में अपना बड़ा नाम बना लिया। वो वापसी के बाद बियांका ब्लेयर को चुनौती दे सकती हैं। दोनों के बीच अच्छी राइवलरी देखने को मिलेगी। Royal Rumble में इस बार उनकी वापसी होगी तो फैंस को अच्छे लगेगा। उनके अलावा द रॉक, लोगन पॉल, रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स और ऐज का नाम भी वापसी की लिस्ट में शामिल हैं। ये सभी सुपरस्टार्स वापसी करेंगे तो फिर शो को चार चांद लग जाएंगे।ड्रूड्रॉप ने पिछले साल सितंबर में अपना अंतिम मैच NXT में लड़ा था। इसके बाद ही वो अचानक गायब हो गई थीं। किसी को पता नहीं था कि उन्हें क्या हुआ। कुछ समय पहले ड्रूड्रॉप ने ही इसके बारे में बताया। अभी भी उनकी वापसी के बारे में कोई चीज क्लियर नहीं है। पिछले दो साल कंपनी में उनके लिए बहुत सही रहे। WWE ने मेन रोस्टर में उन्हें अच्छा पुश दिया। इसका फायदा भी उन्होंने उठाया। कुछ बड़े मैचों का हिस्सा वो रही थीं। WWE ने उनके लिए कोई ना कोई बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा। ट्रिपल एच ने जरूर उन्हें बड़ा पुश देने के बारे में सोचा होगा। अब देखना होगा कि WWE रिंग में उनकी वापसी कब होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।