रैसलमेनिया 35 को शुरू होने में समय बाकी है लेकिन इसके लिए मुकाबलों और सुपरस्टार्स की वापसी पर चर्चा होनी अभी से शुरू हो गई है। WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलेमेनिया में हमें साल भर के सबसे बड़े मुकाबले देखने को मिलते हैं। फैंस बेसब्री से इस पीपीवी का इंतजार करते हैं।
रैसलमेनिया 35 में होने वाले मुकाबलों के लिए अफवाहों का दौर शुरू हो चुका है। वर्तमान स्थिति को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि रैसलमेनिया 35 में हमें कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। इसी कड़ी में हम एक नज़र डालेंगे उन 8 बड़े मुकाबलों पर जो हमें रैसलमेनिया 35 में देखने को मिल सकते हैं।
बैकी लिंच बनाम असुका (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप)

बैकी लिंच इस समय अपने करियर शानदार समय में हैं। स्मैकडाउन लाइव में विमेंस डिवीजन के टॉप पर मौजूद बेकी लिंच रैसलमेनिया 35 में असुका के साथ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबले में शामिल हो सकती हैं।
असुका इस मुकाबले की वाकई हकदार है क्योंकि WWE में आने से पहले जिस तरह का धमाल उन्होंने NXT में किया था वैसा वह WWE में नहीं कर पाई। इसका एक बड़ा कारण WWE की खराब बुकिंग भी है।
एजे स्टाइल्स बनाम रैंडी ऑर्टन

एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियन बने लगभग एक साल होने जा रहा है और ऐसा लग रहा है कि फिलहाल वह टाइटल अपने पास ही रखने वाले हैं। हालांकि एक समय पर उन्हें टाइटल छोड़ना ही पड़ेगा।
ऐसे में एजे स्टाइल्स को एक शानदार प्रतिद्वंदी की जरूरत है और हमारे ख्याल से स्मैकडाउन लाइव में रैंडी ऑर्टन से शानदार कोई और हो नहीं सकता है। हमारे ख्याल से अगर रैसलमेनिया 35 पर इनका मुकाबला बुक हुआ तो यह एक शानदार मुकाबला होगा।
जॉन सीना बनाम समोआ जो

साल 2017 के बाद से जॉन सीना अभी तक किसी भी अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं हुए हैं। इसका एक कारण सीना का पार्ट टाइमर के रूप में होना भी है। इसके अलावा सीना के कुछ सालों में रिटायरमेंट लेने की अफवाह भी चल रही है।
ऐसे में WWE को चाहिए को रिटायरमेंट से पहले सीना की शानदार बुकिंग की जाए। समोआ जो ऐसे सुपरस्टार हैं जो रिंग में शानदार फाइट और शानदार प्रोमो कट करने के लिए जाने जाते हैं। फैंस लंबे समय से सीना और समोआ जो के बीच एक बड़ा मुकाबला देखना चाहते हैं। हमारे ख्याल से इस मुकाबले के लिए रैसलेमनिया 35 से अच्छी जगह नहीं हो सकती है।
ट्रिपल एच बनाम बतिस्ता

स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड में एक बार फिर एवोल्यूशन रियूनियन होने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि 2014 के बाद बतिस्ता पहली बार WWE में नज़र आएंगे। इससे पहले बतिस्ता कई मौको पर ट्रिपल एच के साथ रिटायरमेंट मैच की इच्छा जता चुके हैं।
हमारे ख्याल से ट्रिपल एच जो हर साल रैसलमेनिया में एक बड़े मुकाबले में नज़र आते हैं तो क्यों ना रैसलमेनिया 35 में बतिस्ता के साथ उनका मुकाबला बुक किया जाए। यह वाकई रैसलमेनिया 35 का सबसे बड़ा मुकाबला हो सकता है।
रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर (रॉ विमेंस चैंपियनशिप)

विमेंस डिवीजन की दो सबसे टॉप सुपरस्टार्स के बारे में अगर पूछा जाए तो उसमें रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर का ही नाम आता है। रैसलमेनिया 35 में इनका मुकाबला तो जरूर होना चाहिए भले ही WWE को इसके लिए कुछ भी करना पड़े।
WWE को चाहिए वह रैसलमेनिया 35 से पहले शार्लेट को स्मैकडाउन लाइव से रॉ ब्रांड में शामिल करे ताकि वह रैसलमेनिया में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी के खिलाफ मुकाबले में शामिल हो सके।
ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम अंडरटेकर

हाल में अंडरटेकर सुपर शो डाउन में ट्रिपल एच के खिलाफ मुकाबले में शामिल हुए। इस मुकाबले को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अंडरटेकर जल्द ही रिंग से रिटायरमेंट ले सकते हैं। WWE को चाहिए कि वह रैसलमेनिया 35 में अंडरटेकर को ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ बुक करें जो कि रैसलमेनिया 32 में अंडरटेकर के साथ मुकाबला करने वाले थे।
इस मुकाबले से ना केवल स्ट्रोमैन को बिग पुश मिलेगा बल्कि कंपनी में उनका स्थान और मजबूत होगा। अंडरटेकर ऐसे सुपरस्टार है जो केवल दूसरे रैसलर्स के साथ मुकाबले में शामिल होकर उसे सुपरस्टार बना सकते हैं।
द मिज बनाम डेनियल ब्रायन: WWE चैंपियनशिप

सुपर शो डाउन में द मिज और डेनियल ब्रायन के बीच हुआ मुकाबला फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आया। इस मुकाबले को देखने के बाद ऐसा लगा जैसे यह मुकाबला अधूरा खत्म हुआ।
WWE को चाहिए कि वह इस मुकाबले को रैसलमेनिया 35 में बुक करें। फैंस पिछले काफी समय से द मिज और ब्रायन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।
रोमन रेंस बनाम सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)

इस बात की अफवाहे काफी तेज चल रही हैं कि रैसलमेनिया 35 में द रॉक और रोमन रेंस के बीच मुकाबला हो सकता है। लेकिन हमारा ऐसा मानना है कि WWE को पार्ट टाइमर सुपरस्टार्स की बजाय फुल टाइमर सुपरस्टार्स पर ध्यान देना चाहिए।
WWE को चाहिए कि वह रैसलमेनिया 35 के लिए रोमन रेंस बनाम सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करें। रैसलेमनिया 35 के लिए इससे शानदार मुकाबला नहीं हो सकता है।
लेखक: दिवेष मेरानी, अनुवादक: अंकित कुमार