Randy Orton Attacks John Cena: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में जॉन सीना (John Cena) ने इतिहास रच दिया। उन्होंने कोडी रोड्स की बादशाहत खत्म की और अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन गए। सीना का अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल जीतना फैंस को काफी पसंद आया। Raw के एपिसोड द्वारा सीना की एक नई स्टोरी शुरू हो गई है। उनके पूर्व दुश्मन ने आकर उनपर हमला कर दिया।
WWE Raw के एपिसोड की शुरुआत जॉन सीना ने की। वो रिंग में आए और चैंपियनशिप जीत को लेकर बात की। इसी बीच जॉन ने बताया कि वो WWE टाइटल को अपने साथ ले जाएंगे। उन्होंने इसी बीच फैंस की भी जमकर बेइज्जती की। सैगमेंट के अंतिम मोमेंट में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। रैंडी ऑर्टन ने अचानक एंट्री की और जॉन सीना पर RKO लगाकर चौंका दिया। रैंडी ने रिंग में धराशाई जॉन के सामने चैंपियनशिप उठाई और सैगमेंट का अंत किया।
रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना दोनों की कट्टर दुश्मन रहे हैं। अब उन दोनों के बीच फिर से एक स्टोरी देखने को मिलना एकदम शानदार रह सकता है।
WWE Backlash 2025 में हो सकता है रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच मैच
रैंडी ऑर्टन को Backlash 2025 के पोस्टर पर जगह मिली है। इसका सीधा अर्थ है कि वो शो में कुछ बड़ा करेंगे और उन्हें अहम मैच मिलेगा। इसके साथ ही WWE ने अपने अगले इवेंट के लिए जॉन सीना की अपीयरेंस को भी ऑफिशियल किया है। इसी वजह से रैंडी और सीना के बीच उस शो में मैच बुक किया जा सकता है। जॉन सीना को फैंस अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप लगातार डिफेंड करते हुए देखना चाहेंगे।
अगर सीना के पहले विरोधी उनके सबसे खास दुश्मनों में से एक रैंडी रहे, तो मजा दोगुना हो सकता है। Backlash 2025 का आयोजन 10 मई को होने वाला है। आने वाले किसी एपिसोड में ऑर्टन प्रोमो कट करते हुए सीना को टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इसी के चलते अगले PLE में उनके बीच मैच ऑफिशियल किया जा सकता है। देखना होगा कि अगर दोनों आमने-सामने आते हैं, तो किसकी जीत होती है।