बैकलैश पीपीवी को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। और इस पीपीवी में एक बड़ा मैच होने वाला है। ऐज(edge) और रैंडी ऑर्टन (randy-orton) के बीच ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच होगा। इस मैच को लेकर हालांकि कई सवाल खड़े हो गए है। और ये बात सामने आई है कि इस मैच को पहले ही टेप कर लिया गया है। रेसलिंग ऑब्जर्वर के ब्रायन एल्वारेज ने अपनी रिपोर्ट में रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच होने वाले मैच के बारे में बात की और बताया कि ये मैच कितना लंबा होगा। रैंडी ऑर्टन और ऐज का मैच इस बार शानदार होने वाला है। और ब्रायन एल्वारेज ने बता दिया है कि ये मैच पहले ही टेप हो चुका है। और ये मैच 30 से 35 मिनट चलेगा।यहां पर एक बात और ध्यान देने वाली है कि WWE अभी इस मैच की लंबाई को कम भी कर सकता है। और ये बात आने वाले समय में ही पता चलेगी। हालांकि रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि इस बात की कम संभावना है कि इस मैच को कट किया जाएगा। यानि की पूरा मैच 30 से 35 मिनट का होगा। एल्वारेज को इस मैच के निर्णय की जानकारी नहीं है। लेकिन एक बात उन्होंने कही है कि क्लीन फिनिश इस मैच में नहीं होगा।It's INTENSE and it's PERSONAL between @EdgeRatedR & @RandyOrton ahead of #WWEBacklash this Sunday!#WWERaw pic.twitter.com/bNh14KGUQK— WWE (@WWE) June 9, 2020ऐज और रैंडी ऑर्टन की फ्यूड9 साल बाद इस बार रॉयल रंबल में ऐज ने वापसी कर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद रॉ में रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच फ्यूड शुरू हुई। शानदार बिल्डअप रेसलमेनिया तक देखने को मिला। और एक शानदार मैच दोनों ने इस बार रेसलमेनिया में दिया था। इस मैच में ऐज की जीत हुई थी। सभी को लगा था कि यहां पर इन दोनों की फ्यूड खत्म हो जाएगी। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर रॉ में ऐज और रैंडी ने एंट्री कर दोबारा फ्यूड शुरू की। अब इन दोनों का मुकाबला बैकलैस पीपीवी में होने वाला है।Get your kazoos out.@Christian4Peeps hosts @EdgeRatedR on #ThePeepShow NEXT! #WWERaw pic.twitter.com/T8XrBvxyBw— WWE (@WWE) June 9, 2020WWE Backlash का मैच कार्ड-ऐज Vs रैंडी ऑर्टन-ड्रू मैकइंटायर Vs बॉबी लैश्ले (WWE चैंपियनशिप मैच)-ब्रॉन स्ट्रोमैन Vs मिज और जॉन मॉरिसन (2 ऑन 1 हैंडीकैप WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)-असुका Vs नाया जैक्स (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)-जैफी हार्डी Vs शेमस-बेली, साशा बैंक्स vs एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस vs द ऑइकॉनिक्स (विमेंस टैग टीम चैंपियन)-अपोलो क्रूज VS एंड्राडे(यूएस चैंपियनशिप मैच)ये भी पढ़े: WWE सुपरस्टार सैथ राॅलिंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो फैंस को पता होनी चाहिए