WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 में दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) एक बहुत बड़ा इतिहास अपने नाम करेंगे। WWE के पीपीवी में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में इस बार रैंडी ऑर्टन सबसे ऊपर आ जाएंगे। रैंडी ऑर्टन इस समय केन (Kane) की बराबरी पर है। दोनों ने अभी तक 176 मैच लड़े हैं। 21 नवंबर को रैंडी ऑर्टन अपना 177वां मुकाबला लड़ेंगे। इसके बाद केन के रिकॉर्ड को ऑर्टन पीछे कर देंगे।Eliduan1@Eli7ko@WWE @WWEUsos @RandyOrton @SuperKingofBros History in the making. @RandyOrton w/ this match at #SurvivorSeries officially will be The @WWE PPV KING! Randy Orton will break Kane's record for most PPV Matches in WWE History. @MichaelCole love to mention that kind of stats. Vintage Orton! #WWERaw #Smackdown #GOAT5:21 AM · Nov 16, 20213114@WWE @WWEUsos @RandyOrton @SuperKingofBros History in the making. @RandyOrton w/ this match at #SurvivorSeries officially will be The @WWE PPV KING! Randy Orton will break Kane's record for most PPV Matches in WWE History. @MichaelCole love to mention that kind of stats. Vintage Orton! #WWERaw #Smackdown #GOAT https://t.co/T4QVqDk3ctWWE Survivor Series 2021 में रैंडी ऑर्टन रचेंगे बड़ा इतिहासRaw टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन और रिडल का मुकाबला इस बार SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज के साथ होगा। ये बहुत बड़ा चैंपियन vs चैंपियन टैग टीम मैच फैंस को देखने को मिलेगा। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में इस मैच को ऑफिशियल किया गया था। इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी। रैंडी ऑर्टन ने कहा था कि वो इस मैच का इंतजार कर रहे थे।WWE में रैंडी ऑर्टन का करियर बहुत ही शानदार रहा है। 14 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप वो हासिल कर चुके हैं। मौजूदा रोस्टर में सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में रैंडी ऑर्टन काम कर रहे हैं। काफी लंबे समय से WWE का हिस्सा रैंडी ऑर्टन है। रैंडी ऑर्टन ने कई दिग्गजों के साथ काम किया और कई अच्छी स्टोरीलाइन का वो हिस्सा रहे।आने वाले समय में रैंडी ऑर्टन को जरूर हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। अभी भी रिंग में जब रैंडी ऑर्टन आते हैं तो फैंस खुश हो जाते हैं। रेड ब्रांड में रिडल के साथ मिलकर जबरदस्त काम रैंडी ऑर्टन कर रहे हैं। रिडल को रैंडी ऑर्टन के साथ काम करने से काफी फायदा हो रहा है। इन दोनों की टैग टीम को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। WWE ने भी अच्छा पुश दोनों सुपरस्टार्स को अभी तक दिया। दोनों सुपरस्टार्स का चैंपियनशिप रन भी अच्छा चल रहा है। WWE ने रैंडी ऑर्टन के लिए आगे भी कुछ अच्छा प्लान तैयार किया होगा। खैर Survivor Series 2021 में हिस्सा लेते ही रैंडी ऑर्टन बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।