WWE से ब्रेक लेने के बाद Randy Orton पहली बार पब्लिक में आए नज़र, बड़ी वजह आई सामने

रैंडी ऑर्टन इस वक्त ब्रेक पर हैं
रैंडी ऑर्टन इस वक्त ब्रेक पर हैं

Randy Orton: WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) हाल ही में उस जगह दिखाई दिए जहां अक्सर चोटिल WWE सुपरस्टार्स दिखाई देते हैं। बता दें, रैंडी ऑर्टन आखिरी बार 20 मई को SmackDown के एक एपिसोड के दौरान WWE टेलीविजन पर नज़र आए थे जहां उन्होंने टाइटल यूनिफिकेशन मैच में मैट रिडल (Matt Riddle) के साथ मिलकर द उसोज (The Usos) का सामना किया था।

Ad

रोमन रेंस ने द उसोज को यह मैच जीतने में मदद की थी। वहीं, इस मैच के कुछ दिनों बाद खुलासा हुआ कि रैंडी ऑर्टन चोटिल हो चुके हैं और लंबे समय तक टेलीविजन पर दिखाई नहीं देंगे। PWInsider ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में बताया कि रैंडी ऑर्टन कुछ समय पहले बर्मिंघम, अलबामा में दिखाई दिए थे। यह चोटिल WWE सुपरस्टार्स के लिए काफी लोकप्रिय जगह है क्योंकि कंपनी के डॉक्टर्स यहीं सुपरस्टार्स की चोट का इलाज करते हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो रैंडी ऑर्टन को बैक इंजरी है लेकिन कंपनी की तरफ से ऑर्टन की इंजरी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। हालांकि, रैंडी ऑर्टन का इतने महीने तक ब्रेक पर रहना इस बात का संकेत है कि उन्हें बहुत बड़ी इंजरी हुई है।

WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने हाल ही में अपनी वाइफ किम के साथ 7वीं मैरिज एनीवर्सरी मनाई

Ad

रैंडी ऑर्टन अपनी वाइफ किम से साल 2012 में एक WWE इवेंट के दौरान मिले थे। इस जोड़ी ने 3 साल तक डेटिंग करने के बाद नवंबर 2015 में शादी कर ली थी। इन दोनों के कुल 5 बच्चे हैं जिनमें 3 बच्चे किम की पिछली शादी से, 1 बच्चा रैंडी ऑर्टन की पिछली शादी से और इन दोनों की अपनी एक बेटी भी है।

रैंडी ऑर्टन और किम ने हाल ही में 7वीं मैरिज एनीवर्सरी मनाई और इस अवसर पर किम ने इंस्टाग्राम पर रैंडी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-

"मेरे सपनों के इंसान के साथ 7 शानदार साल, आप की तरह मैं भी क्रेजी हूं, मैं आप पर भरोसा करती हूं और आप मुझपर। हम दोनों मिलकर दुनिया जीत सकते हैं लेकिन अभी के लिए मैं आपको पिता और खुद को मां के रूप में देखना चाहती हूं और अपने बच्चों को एक बड़ी हैप्पी फैमिली के रूप में बड़ा करना चाहती हूं। Family Love Loyalty को हमने अपने शरीर पर टैटू करा लिया है क्योंकि यह हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है। मैं, आप, हमारी फैमिली और करीबी दोस्त मायने रखते हैं। रैंडी ऑर्टन मुझे प्यार करने के लिए थैंक्यू। हैप्पी एनीवर्सरी माई लव। क्या आप लोगों को पता है कि यह तस्वीर क्यों ली गई थी।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications