हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेम 2021 में केन(Kane) और द ग्रेट खली(The Great Khali) को शामिल किया गया है। सभी WWE सुपरस्टार्स और दिग्गजों ने इन दोनों को बधाई दी है लेकिन रैंडी ऑर्टन ने इनका मजाक उड़ाया है। इंस्टाग्राम पर रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) ने कुछ मजेदार तस्वीर केन और खली की डाली है और उन्हें बधाई दी है। सोशल मीडिया पर अलग तरह की पोस्ट डालने के लिए रैंडी ऑर्टन हमेशा से फेमस रहे हैं।यह भी पढ़ें: WrestleMania के लिए WWE ने 4 बड़े मैचों को किया फाइनल, जल्द हो सकता है ऐलानरैंडी ऑर्टन ने WWE दिग्गजों का बनाया मजाक14 बार के वर्ल्ड चैंपियन सोशल मीडिया के जरिए हमेशा चर्चा में रहते हैं क्योंकि वो अपनी बात यहां खुलकर रख देते हैं। कई WWE सुपरस्टार्स और इसके अलावा कंपनियों पर भी हमेशा से रैंडी ऑर्टन तंज कसते हुए आए है।यह भी पढ़ें: WWE ने WrestleMania 37 के लिए टिकटों की बिक्री का किया ऐलान, 20 हज़ार से ज्यादा फैंस हो सकते हैं ऐतिहासिक इवेंट का हिस्सारैंडी ऑर्टन इस समय जो केन और खली को लेकर पोस्ट किया है उससे साफ जाहिर है कि वो उनका मजाक बना रहे हैं। रैंडी ऑर्टन ने एक अलग ही अंदाज में खली और केन को बधाई दी है। View this post on Instagram A post shared by Randy Orton (@randyorton)रैंडी ऑर्टन ने पुरानी तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो केन और खली के साथ अलग-अलग जगह पर रिंग में नजर आए है। दोनों फोटो में साफ दिख रहा है कि रैंडी ऑर्टन ने दोनों को शानदार ड्रापकिक मारा है। रैंडी ऑर्टन को इन चीजों के लिए माहिर माना जाता है और कई बार उन्होंने अपने साथ रेसलर्स के साथ भी ये किया है।यह भी पढ़ें: दिग्गज सुपरस्टार्स को लगी चोट के कारण WWE ने WrestleMania में होने वाले धमाकेदार मैच में किया बड़ा बदलावकेन और खली का WWE में बहुत बड़ा नाम हैं और दोनों को इस वजह से हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया गया है। खली का नाम इसमें काफी चौंकाने वाला रहा है और पूरे भारत को इस समय उनके ऊपर गर्व हो रहा है। रैंडी ऑर्टन भी अब सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में आ गए हैं और फैंस ही उनकी पोस्ट पर अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। रैंडी ऑर्टन भी काफी पुराने रेसलर WWE के हैं और इस समय भी वो काफी शानदार काम कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।