WWE में जल्द होगी पूर्व चैंपियन की धमाकेदार वापसी? 150 दिनों पहले लड़ा था आखिरी मैच, जानिए कब तक होगा रिटर्न

WWE, Raquel Rodriguez,
WWE में राकेल रॉड्रिगेज़ की वापसी से नया रोमांच आ सकता है (Photo: WWE.com)

Raquel Rodriguez WWE Return Soon: 6 फुट 2 इंच लंबे सुपरस्टार के जल्द ही WWE टीवी पर धमाकेदार वापसी होने की रिपोर्ट सामने आ रही हैं। इस सुपरस्टार ने आखिरी बार 26 फरवरी को Raw के एपिसोड में अपना अंतिम मैच लड़ा था। यह स्टार कोई और नहीं बल्कि राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) हैं।

Ad

राकेल ने 150 दिनों पहले रेड ब्रांड में चेल्सी ग्रीन पर मिली जीत के बाद से ही कोई मैच नहीं लड़ा है। रॉड्रिगेज़ MCA सिंड्रोम नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और इसी वजह से उन्हें टीवी से हटाया गया था। PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि राकेल रॉड्रिगेज़ का निकट भविष्य में रिटर्न कराने को लेकर बातचीत हो रही है। बता दें, राकेल को इस साल WWE के इंटरनल रोस्टर से हटा दिया गया था।

रॉड्रिगेज़ अपने मेन रोस्टर करियर के दौरान 3 मौकों पर विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब रही हैं। उन्होंने यह टाइटल दो मौकों पर लिव मॉर्गन के साथ मिलकर और एक मौके पर अलाया के साथ टीम के रूप में जीता था। इसके अलावा राकेल रॉड्रिगेज़ NXT विमेंस चैंपियन बनने में भी कामयाब रही थीं।

Ad

रिया रिप्ली WWE टीवी पर राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ टीम बनाना चाहती हैं

रिया रिप्ली WWE टीवी पर राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ टीम के रूप में काम करना चाहती हैं। ये दोनों NXT में टीम के रूप में काम कर चुकी हैं और दोनों को ज्यादातर हाउस शोज में टीम के रूप में परफॉर्म करने का मौका दिया जाता था। रिया ने पिछले साल My Love Letter To Wrestling पॉडकास्ट पर बियांका ब्लेयर के साथ बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की थी। साथ ही, रिप्ली ने खुलासा किया था कि वो राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ टीम बनाना पसंद करेंगी। जजमेंट डे मेंबर ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा था,

"मैं बियांका ब्लेयर के साथ बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल होना चाहती हूं। वहां कुछ स्पेशल हो सकता है इसलिए मैं बियांका के साथ काम करना चाहती हूं। इसके अलावा मैं टीवी पर राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ भी टीम बनाना चाहती हूं।"

देखा जाए तो रिया रिप्ली और राकेल रॉड्रिगेज़ दोनों ही ताकतवर सुपरस्टार्स हैं। यही कारण है कि इन दोनों का टीम बनाना विमेंस डिवीजन में मौजूद दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी होगी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications