फेमस WWE Superstar के कारण मौजूदा चैंपियन की हुई करारी हार, 309 दिन बाद वापसी करते हुए दुश्मन का किया बुरा हाल

raquel rodriguez return nxt
NXT में पूर्व चैंपियन ने की धमाकेदार वापसी

WWE: द जजमेंट डे (The Judgement Day) केवल WWE मेन रोस्टर पर ही नहीं बल्कि NXT में भी बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस हफ्ते NXT के एपिसोड में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) की टीम का सामना मिक्स्ड टैग टीम मैच में ड्रैगन ली (Dragon Lee) और लाइरा वल्कीरिया (Lyra Valkyria) की टीम से हुआ। इसी मैच के दौरान एक तगड़े सुपरस्टार ने वापसी करते हुए धमाल मचाया है।

Ad

दोनों टीमों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन इस दौरान मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिप्ली की खूब पिटाई भी हुई। मैच ने जब अपने अंतिम चरण में प्रवेश किया, तभी राकेल रॉड्रिगेज़ ने NXT में 309 दिनों के बाद वापसी करते हुए रिप्ली पर जोरदार अटैक कर दिया।

Ad

जब रिप्ली रिंग एप्रन पर खड़ी थीं, तब रेफरी की नज़रों से बचते हुए रॉड्रिगेज़ ने उनपर हमला कर दिया था। इससे डॉमिनिक का ध्यान भटक गया, वहीं मौके का फायदा उठाकर ली ने मौजूदा NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन को पिन कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

WWE Payback 2023 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन Rhea Ripley को चैलेंज करेंगी Raquel Rodriguez

WWE मेन रोस्टर में रिया रिप्ली और राकेल रॉड्रिगेज़ की दुश्मनी को चलते हुए काफी समय हो गया है। इस दौरान मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिप्ली ने लगातार रॉड्रिगेज़ के पैर को निशाना बनाकर उन्हें चोटिल करने का प्रयास किया था। मगर Raw के हालिया एपिसोड में रॉड्रिगेज़ ने रिप्ली पर अटैक करने के बाद बताया कि वो पूरी तरह फिट हैं और Payback में रिप्ली को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी

Ad

ये पहला मौका होगा जब मेन रोस्टर पर रॉड्रिगेज़ और रिप्ली किसी सिंगल्स मैच में आमने-सामने आ रही होंगी। रॉड्रिगेज़ को बहुत बड़ी बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में दिखाया जा रहा है। इसलिए Payback 2023 में उन्हें जीत मिले या हार, लेकिन इतना जरूर है कि ये पुश उन्हें साल 2023 के अंत तक फीमेल रोस्टर की टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बना चुका होगा।

दूसरी ओर रिया रिप्ली के पार्टनर, डॉमिनिक मिस्टीरियो को चाहे इस हफ्ते NXT में पिन होना पड़ा, लेकिन उनका NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल रन अब भी जारी है। वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि द जजमेंट डे कब तक NXT में धमाल मचाता हुआ नज़र आता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications