Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच तीसरा मैच शायद होगा। अब खबर आ रही है कि WWE के भीतर एक अनाम व्यक्ति ने इस मैच को खारिज करने की बात कही है। लैसनर और कोडी की राइवलरी इस समय शानदार चल रही है। Backlash में दोनों के बीच पहला मैच हुआ था। वहां पर कोडी की जीत हुई थी। WWE Night of Champions में कुछ दिन पहले दोनों के बीच दूसरा मुकाबला हुआ था। वहां पर लैसनर की जीत हुई थी। इस हफ्ते Raw के एपिसोड में रोड्स ने द बीस्ट को ओपन चैलेंज दिया। यहां से लग गया था कि दोनों के बीच बहुत जल्द तीसरा मुकाबला होगा। SummerSlam 2023 में ये मुकाबला हो सकता है। BWE से हाल ही में पूछा गया था कि इन दोनों के तीसरे मैच में क्या संभावित शर्त जोड़ी जा सकती है, इसके बाद बताया गया कि dog collar मैच को स्वीकार नहीं किया गया है। गिमिक मैच के प्लान को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। इस आइडिया पर शायद अभी विचार नहीं होगा। View this post on Instagram Instagram Postकोडी और लैसनर के बीच तीसरा मुकाबला पक्का लग रहा है। बहुत जल्द इसके बारे में पता चल जाएगा। लैसनर की वापसी कब होगी इस पर भी सभी की नजरें होंगी। Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 1 जुलाई को लंदन में होगा। इस शो के लिए लैसनर को शेड्यूल नहीं किया गया है। शायद इस इवेंट में दोनों के बीच मुकाबला नहीं होगा। WWE Night of Champions में Brock Lesnar ने मचाया था बवालSummerSlam में अगर कोडी और लैसनर के बीच मैच हुआ तो फिर कुछ शर्त जरूर जोड़ी जाएगी। लैसनर ने कोडी का हाथ भी तोड़ दिया था। WWE Night of Champions और Raw में वो टूटे हुए हाथ के साथ नज़र आए थे। खैर आगे आने वाले कुछ हफ्ते बहुत ही महत्वपूर्ण सभी फैंस के लिए रहेंगे। इन दोनों की राइवलरी में कुछ नया देखने को मिल सकता है।WrestlingWorldCC@WrestlingWCCRoman Reigns vs Cody Rhodes is reportedly still a possibility for Wrestlemania 404286253WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।