WWE Raw Surprises Can Happen: WWE Raw का इस हफ्ते एक बार फिर जबरदस्त एपिसोड होने की उम्मीद है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए पहले ही कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है और एक चैंपियनशिप भी डिफेंड की जाने वाली है। साथ ही, रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) रेड ब्रांड में मौजूद रहने वाले हैं।इसके अलावा Raw के इस एपिसोड को रोचक बनाने के लिए इसमें कुछ सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में सैमी ज़ेन को 2-0 से हरा सकते हैं ब्रॉन ब्रेकर View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन ब्रेकर को Raw में सैमी ज़ेन के खिलाफ 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में अपनी आईसी चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इस कॉन्टेस्ट में 3 मिनी मैच देखने को मिलते हैं। वहीं, इस मुकाबले में कम-से-कम दो मौकों पर अपने प्रतिद्वंदी को पिन या सबमिट करने वाला सुपरस्टार मैच को जीत जाता है।देखा जाए तो यह ब्रेकर का पहला टाइटल डिफेंस होने वाला है। यही कारण है कि कंपनी ब्रॉन को डॉमिनेंट चैंपियन दिखाने के लिए पहले 2 फॉल्स में ही जीतने के लिए बुक करके चौंका सकती है। हालांकि, इस तरह हारने से सैमी ज़ेन के कैरेक्टर को बड़ा नुकसान हो सकता है।4- लिव मॉर्गन WWE Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो की मदद से रिया रिप्ली पर खतरनाक हमला कर सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली इस हफ्ते Raw के शो की शुरूआत करने वाली हैं। देखा जाए तो रिया को SummerSlam में अपने करीबी दोस्त डॉमिनिक मिस्टीरियो से धोखा मिला था। यही कारण है कि वो रेड ब्रांड में डॉमिनिक को बुला सकती हैं और हील सुपरस्टार रिंग में आ भी सकते हैं।संभव है कि मिस्टीरियो रिंग में आने के बाद रिप्ली का ध्यान भटका सकते हैं। वहीं, लिव मॉर्गन इसका फायदा उठाकर मामी पर अटैक कर सकती हैं। संभावना यह भी है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो इस दौरान लिव को कोई हथियार देकर रिया रिप्ली पर खतरनाक तरीके से हमला करने के लिए कह सकते हैं।3- WWE Raw में एडम पीयर्स की हालत खराब कर सकते हैं ब्रॉन्सन रीड View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन्सन रीड ने पिछले हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस पर खतरनाक हमला करके उनकी बुरी हालत कर दी थी। इस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। एडम पीयर्स ने ब्रॉन्सन की इस हरकत के लिए उनपर जुर्माना लगा दिया है।बता दें, रीड ने पीयर्स को उनपर से जुर्माना हटाने को कहा लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं मानी। देखा जाए तो 150 किलो के सुपरस्टार को यह चीज़ बिल्कुल भी पसंद नहीं आई होगी। यही कारण है कि ब्रॉन्सन रीड Raw में एडम पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर सकते हैं।2- WWE Raw में कोफी किंग्सटन को धोखा देकर फाइनल टेस्टामेंट जॉइन कर सकते हैं ज़ेवियर वुड्स View this post on Instagram Instagram Postफाइनल टेस्टामेंट लीडर कैरियन क्रॉस काफी समय से ज़ेवियर वुड्स को कोफी किंग्सटन के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें, पिछले हफ्ते ओडिसे जॉन्स ने डेब्यू करते हुए न्यू डे की ऑथर्स ऑफ पेन के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ओडिसे के डेब्यू के बाद ज़ेवियर कंफ्यूज नज़र आए थे।कोफी ने इस बारे में वुड्स को पहले से कुछ नहीं बताया था और वो शायद इस वजह से नाखुश थे। यही कारण है कि ज़ेवियर वुड्स इस हफ्ते Raw में फाइनल टेस्टामेंट के साथ आकर किंग्सटन को धोखा दे सकते हैं। यही नहीं, वुड्स हील फैक्शन के साथ मिलकर कोफी किंग्सटन और ओडिसे जॉन्स पर जबरदस्त हमला भी कर सकते हैं।1- WWE Raw में रैंडी ऑर्टन और गुंथर के बीच ब्रॉल हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि रैंडी ऑर्टन इस हफ्ते Raw में मौजूद रहने वाले हैं। रैंडी ने पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में Bash in Berlin के लिए गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच बुक कराया था। ऐसा लग रहा है कि ऑर्टन अपकमिंग एपिसोड में रिंग जनरल के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाने वाले हैं।इस हफ्ते रेड ब्रांड में इन दोनों के बीच एक बार फिर कंफ्रंटेशन हो सकता है। संभव है कि रैंडी ऑर्टन और गुंथर इस बार बातचीत करने की जगह एक-दूसरे पर अटैक करते हुए ब्रॉल की शुरूआत कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इन दोनों के बीच Bash in Berlin में होने वाले मैच को लेकर काफी हाइप क्रिएट होगा।